Ab Bolega India!

आईपीएल मैचों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की MCA की याचिका

mumbai-match

सुप्रीम कोर्ट ने आईपीएल मैचों को सूखा प्रभावित राज्य से बाहर कराने के बंबई हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर मुंबई क्रिकेट संघ और महाराष्ट्र क्रिकेट संघ की याचिका को खारिज किया.एमसीए ने बंबई हाईकोर्ट के उस निर्णय को चुनौती थी जिसमें यह कहा गया था कि सूखे को देखते हुए आईपीएल मैच महाराष्ट्र से बाहर करायें जायें. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सूखे की स्थिति को देखते हुए यह उचित प्रतीत होता है कि मैच महाराष्ट्र से बाहर कराये जायें. 

पूरा महाराष्ट्र भयंकर सूखे की चपेट में है, यहां के लोग जलसंकट से जूझ रहे हैं. कोर्ट के निर्णय के बाद अब बीसीसीआई को 12 मैच के लिए नये वेन्यू की तलाश तो करनी ही होगी. फाइनल कहां हो इस पर भी विचार करना होगा, क्योंकि फाइनल मैच मुंबई में आयोजित था.ऐसे में पिच के रखरखाव पर जितना पानी खर्च किया जा रहा था, उसे देखते हुए कोर्ट में याचिका दाखिल की गयी थी.

हालांकि एमसीए ने दावा किया था कि पिच के लिए सीवर का पानी इस्तेमाल किया जा रहा था. सूखे की स्थिति में महाराष्ट्र में आईपीएल के आयोजन की चहुंओर निंदा हो रही है, हालांकि कुछ क्रिकेटर आईपीएल के बचाव में भी उतरे थे और कहा गया था कि आईपीएल हमले के लिए सॉफ्ट टारगेट हो गया है.

Exit mobile version