टी20 त्रिकोणीय सीरीज में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 2 विकेट से हराया

बांग्लादेश ने श्रीलंका को एक गेंद बाकी रहते दो विकेट से हराकर निदाहास ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है। कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मैच में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए तय 20 ओवर में 7 विकेट पर 159 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश ने 19.5 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन बनाकर मैच जीत लिया। रविवार को फाइनल में बांग्लादेश का मुकाबला भारत से होगा।

टारगेट का पीछा करने उतरे बांग्लादेश के बल्लेबाज तमीम इकबाल ने 50 रन की पारी खेली। वहीं आखिरी ओवरों में महमूदुल्लाह ने महज 18 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 43 रन ठोके। महमूदुल्लाह ने अाखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर बांग्लादेश को जीत दिलाई। बांग्लादेश ने टॉस जीता और श्रीलंका को पहले खेलने के लिए इनवाइट किया।

श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चंडीमल इस मैच में भी नहीं खेले। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में धीमी ओवर रेट के चलते उन पर दो टी20 मैच का बैन है। उनकी गैरमौजूदगी में थिसारा परेरा ने श्रीलंकाई टीम की कमान संभाली। श्रीलंका ने 8.1 ओवर में 5 विकेट खो दिए थे। तब उसके सिर्फ 41 रन थे। हालांकि, कप्तान थिसारा परेरा और कुशल परेरा ने टीम का स्कोर 7 विकेट पर 159 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

थिसारा (58 रन, 37 गेंद) और कुशल (61 रन, 40 गेंद) ने छठे विकेट के लिए 97 रन जोड़े। इस तरह 7 विकेट पर पूरी टीम 159 रन पर ही सिमट गई।जवाब में बांग्लादेश ने महमूदुल्लाह (18 गेंद पर 43 नाॅट आउट) के दम पर 19.5 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। महमूदुल्लाह ने 20 ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का मारकर अपनी टीम को जीत दिलाई।

उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बांग्लादेश के लिए तमीम इकबाल (50) और मुशफिकुर रहीम (28 रन) ने भी टीम को बेहतर स्थिति में ला खडज्ञ़ दिया। इस मैच से बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन वापसी की। चोट के कारण वह लंबे समय से बाहर थे।इस मैच का आखिरी ओवर बेहद नाटकीय रहा। इसुरु उदाना ने इस ओवर की पहली दोनों गेंद बाउंसर फेंकी।

पहली गेंद में रन नहीं बना। दूसरी में रन भी नहीं बना और बाई रन लेने की कोशिश में मुस्तफिजुर रहमान रन आउट हो गए।इसके बाद बांग्लादेश के कई सब्स्टिट्यूट खिलाड़ी मैदान पर पहुंच गए। उन्होंने टीम के दूसरे बल्लेबाज महमूदुल्लाह से कुछ बात की। इसके बाद वे श्रीलंका के कप्तान थिसारा परेरा से बहस करने लगे।

ऐसा लगा कि बांग्लादेश के खिलाड़ी ओवर की दूसरी गेंद को नो बॉल दिए जाने की मांग कर रहे थे। बहस बढ़ने पर अंपायरों ने बांग्लादेश के खिलाड़ियों को बाहर जाने को कहा।इस बीच मैदान के बाहर से बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने अपने बल्लेबाजों को बाहर आने का इशारा किया।

वे लगातार ऐसे इशारे करते रहे और तीसरे अंपायर से बहस भी करते रहे।तब 31 रन पर नाबाद महमूदुल्लाह साथी बल्लेबाज रूबेल हुसैन के साथ कुछ दूर आ भी गए थे। पर बाद में वे क्रीज की ओर लौट गए।इसके बाद उन्होंने अगली तीन गेंदों पर 12 रन (4, 2, 6) बनाकर मैच जिता लिया। मैच के बाद भी दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ी धक्कामुक्की करते दिखे।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *