Ab Bolega India!

आस्ट्रेलियाई टीम में जैकसन वर्ड की वापसी

Jackson-Bird

आस्ट्रेलिया ने तेज गेंदबाज जैकसन र्बड को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के लिये टीम में शामिल किया है.वर्ड ने आखिरी टेस्ट 2013 की एशेज श्रृंखला में खेला था . वह टीम में घायल जेम्स पेटिंसन की जगह लेंगे .न्यूजीलैंड ने हेनरी निकोल को टीम में जगह दी है जबकि रोस टेलर बाजू में खिंचाव के कारण बाहर है . मार्क क्रेग घायल मिशेल सेंटनेर की जगह एकमात्र स्पिनर के तौर पर टीम में शामिल किये गए है.

न्यूजीलैंड : ब्रेंडन मैकुलम : कप्तान :, मार्टिन गुप्टिल, टाम लाथम, केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स, कोरे एंडरसन, बी जे वाटलिंग, डग ब्रासवेल, मार्क क्रेग, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट

आस्ट्रेलिया : जो बर्न्‍स, डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, एडम वोजेस, मिशेल मार्श, पीटर नेविल, पीटर सिडल, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, जैकसन र्बड 

Exit mobile version