Ab Bolega India!

न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को दिया 243 रन का टारगेट

ken-williamson

फिरोजशाह कोटला मैदान पर कप्तान केन विलियम्सन (118) की शानदार सेंचुरी और लाथम (46) की छोटी लेकिन उपयोगी पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर खोकर 242 रन बनाए। विलियम्सन ने 128 बॉल में 14 चौके और एक छक्का लगाकर वनडे करियर की 8वीं सेंचुरी लगाई।

टीम इंडिया के लिए अमित मिश्रा और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट विकेट चटकाए। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने धर्मशाला में जीत दिलाने वाली टीम के साथ ही मैदान पर उतरने का फैसला किया।

हालांकि भारत दौरे पर अब तक खराब प्रदर्शन से परेशान किवी टीम के कप्तान केन विलियमसन इस मैच में तीन बदलाव के साथ मैदान पर उतरेंगे। डग ब्रेसवेल, जिम्मी नीशम और ईश सोढ़ी को बाहर किया गया है। उनकी जगह ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी और एंटन डेविक को शामिल किया गया है। 5 मैचों की सीरीज में भारत पहला मैच जीतकर 1-0 से बढ़त ले चुकी है।

प्लेइंग इलेवन: भारत : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान-विकेटकीपर), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, केदार जाधव।

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), कोरी एंडरसन, ट्रेंट बाउल्ट, एंटन डेविक, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, ल्यूक रोंची (विकेटकीपर), मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, रॉस टेलर।

Exit mobile version