न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम जल्द इंग्लैंड टूर पर रवाना होने वाली है. ऐसे में किवी टीम के एक क्रिकेटर ने इससे पहले अपनी पर्सनल कमिटमेंट पूरी कर ली है. हेनरी निकोल्स ने अपनी अपनी लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड लूसी के साथ शादी कर ली है.
न्यूजीलैंड के क्रिकेटर हेनरी निकोल्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने अपनी शादी की तस्वीर शेयर की है. उन्होंने कैप्शन लिखा मिस्टर और मिसेज निकोलस. हेनरी के फैंस ने उन्हें इस मुबारक मौके पर बधाई दी है.
न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स मैदान में 2 से 6 जून और बर्मिंघम में 10 से 14 जून में 2 टेस्ट मैच खेलेगी. इसके बाद भारत और कीवी टीम के बीच आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल का फाइनल 18 जून से साउथैम्पटन में खेला जाएगा.