Ab Bolega India!

तीनों प्रारूपों में न्यूजीलैंड के कप्तान होंगे केन विलियमसन

ken-williamson

केन विलियमसन खेल के तीनों प्रारूपों में न्यूजीलैंड के कप्तान होंगे। वह संन्यास लेने वाले ब्रैंडन मैक्कलम की जगह लेंगे। विलियमसन को लंबे समय से मैक्कलम के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा था और वह पहले ही कई वनडे और टी20 मैचों में न्यूजीलैंड की अगुआई कर चुके हैं।

न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड वाइट ने कहा, ‘केन लंबे समय से टीम में अगुआ की भूमिका निभा रहा है और पहले ही दिखा चुका है कि वह बेहद सक्षम कप्तान हैं।’ उन्होंने कहा, ‘उसके साथी और क्रिकेट समुदाय मैदान पर और मैदान के बाहर उसके पेशेवर रवैये और उसके बेहतरीन क्रिकेट दिमाग के लिए उसका सम्मान करते हैं।

Exit mobile version