मार्टिन गुप्तिल और केन विलियम्सन की शुरुआती साझेदारी के बाद मिशेल मैक्लेंघन की घातक गेंदबाजी (3 विकेट) की बदौलत न्यूजीलैंड ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 10 के ग्रुप -2 के रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 8 रनों से हराया।न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए, जवाब में ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 134 रन ही बना सकी।
न्यूजीलैंड से जीत के लिए मिले 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम को सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और शेन वाटसन ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने 5.2 ओवर में पहले विकेट के लिए 44 रनों की पार्टनरशिप की। इस साझेदारी को मिशेल मैक्लेंघन ने तोड़ा और उन्होंने वाटसन को 13 रनों के निजी स्कोर पर चलता किया।
वाटसन के बाद स्टीवन स्मिथ (6), ख्वाजा (38 रन) और डेविड वार्नर (6) को जल्द ही पवेलियन भेजकर न्यूजीलैंड टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल में डाल दिया। हालाकि ग्लेन मैक्सवेल और मिशेल मार्श ने पारी को संभाला।दोनों बल्लेबाज जब तक क्रीज पर रहे ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदें कायम रही। लेकिन दोनों के आउट होने के बाद एस्टन एगर (9), जेम्स फॉकरन (2) और नाथन कल्टर नाइल (1) भी कुछ खास नहीं कर सके और ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 134 रन ही बना सका और उसे न्यूजीलैंड से 8 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया से टॉस जीतकर न्यूजीलैंड टीम की ओर से मार्टिन गुप्तिल और कप्तान केन विलियम्सन ओपनिंग के लिए उतरे।
दोनों बैट्समैन ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स का बखूबी सामना करते हुए टीम के स्कोर को 7.1 ओवर में 61 रनों तक ले जा सके थे कि गुप्तिल जेम्स फॉकरन की गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को कैच थमा बैठे।
गुप्तिल के बाद केन विलियम्सन और कॉलिन मुनरो ने पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन विलियम्सन ने 8.2वें ओवर में 20 गेंदों में 4 चौके की मदद से 24 रन बनाकर आउट हो गए।विलियम्सन के बाद क्रीज पर आए कोरी एंडरसन को भी ऑस्ट्रेलिया ने महज 3 रनों के निजी स्कोर पर चलता कर न्यूजीलैंड को मुश्किल में डाल दिया।
एंडरसन के बाद न्यूजीलैंड के निचले क्रम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और तेजी से रन जुटाने की कोशिश में विकेट गंवाते रहे और न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड की ओर से ल्यूक रोंची (1), मिशेल सैंटनर (1), ग्रांट इलियट (27) रन बनाए।