ऑस्ट्रेलिया में वनडे और टी20 दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन आज

India-Teams-Squad-vs-Austra

12 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही पांच वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का सिलेक्शन आज होना है। टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ फ्लॉप रहे फास्ट बॉलर्स मोहित शर्मा और भुवनेश्वर कुमार पर गाज गिर सकती है। वहीं, मो. शमी और रवींद्र जडेजा की टीम में वापसी हो सकती है।

शमी वनडे वर्ल्ड कप 2015 के बाद से ही फिटनेस की प्रॉब्लम का सामना कर रहे हैं। उसके बाद से उन्होंने कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला।ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में हुए वर्ल्ड कप में उन्होंने 17 विकेट लिए और भारत के हाइएस्ट विकेट टेकर बने।चोट से उबरकर उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी की है और बंगाल की ओर से खेलते हुए दो मैच में तीन विकेट लिए।शमी 47 वनडे में अबतक 87 विकेट ले चुके हैं। उनकी गैरमौजूदगी में भारतीय पेस अटैक बहुत कमजोर हो गया है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 टीम से बाहर रहे रवींद्र जडेजा ने टेस्ट में बेहतरीन परफॉर्मेंस किया।उन्होंने 4 मैच में 23 विकेट लिए और अश्विन (31 विकेट) के बाद दूसरे सफल बॉलर रहे।जडेजा का सिलेक्शन बतौर ऑलराउंडर टीम में हो सकता है।वे अबतक 121 वनडे में 1804 रन बना चुके हैं, जबकि 144 विकेट उनके नाम है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मोहित शर्मा और भुवनेश्वर कुमार फ्लॉप रहे थे।दोनों बॉलर्स को टी20 सीरीज में विकेट नहीं मिले। वहीं, वनडे सीरीज में भुवी ने 7 और मोहित ने 5 विकेट लिए।भुवनेश्वर का इकोनॉमी रेट 7 से ऊपर रहा, जबकि मोहित का लगभग 7 रहा। टीम के भले के लिए यह रिकॉर्ड भी है घातक।स्टुअर्ट बिन्नी का परफॉर्मेंस इस साल बहुत अच्छा नहीं रहा है। टीम से वे भी आउट हो सकते हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 में खेलने का मौका नहीं मिला।

बिन्नी साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में सिर्फ एक मैच खेल सके और दो रन ही बना पाए। घरेलू टूर्नामेंट में भी परफॉर्मेंस बहुत खराब है।बिन्नी इस साल 8 वनडे में सिर्फ 190 रन ही बना सके हैं, जबकि सिर्फ दो टी20 खेलने का मौका मिला और 35 रन ही बना पाए।मार्च में भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए सिलेक्टर्स आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा के अलावा टीम में तीसरे स्पिनर्स पर भी फोकस कर रहे हैं।टीम में तीसरा स्पिनर हरभजन सिंह, अक्षर पटेल और अमित मिश्रा में से एक होगा।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ अमित मिश्रा को टी20 में मौका नहीं मिला और वनडे सीरीज में उन्होंने 4 विकेट लिए।वहीं, हरभजन सिंह टी20 में विकेट नहीं ले सके और वनडे में उन्होंने 4 मैच में 6 विकेट लिए।साउथ अफ्रीका के खिलाफ अक्षर पटेल ने टी20 में 1 और वनडे में 5 विकेट लिए।युवराज सिंह भी सिलेक्शन के दावेदार हैं। वे फिलहाल घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं। हालिया घरेलू टूर्नामेंट में उनका परफॉर्मेंस अच्छा रहा है।

पिछले करीब दो साल से वनडे टीम से बाहर चल रहे 34 वर्षीय युवराज ने विजय हजारे ट्रॉफी के पिछले पांच मैचों में 93, 36, 36, 78* और 98 रनों की जबरदस्त इनिंग खेली।

ऑस्ट्रेलिया टूर का शेड्यूल

पांच मैचों की वनडे सीरीज

पहला वनडे : 12 जनवरी, पर्थ

दूसरा वनडे : 15 जनवरी, ब्रिसबेन

तीसरा वनडे : 17 जनवरी, मेलबर्न

चौथा वनडे : 20 जनवरी, कैनबरा

पांचवा वनडे : 23 जनवरी, सिडनी

तीन मैचों की टी20 सीरीज

पहला मैच : 26 जनवरी, एडिलेड

दूसरा मैच : 29 जनवरी, मेलबर्न

तीसरा मैच : 31 जनवरी, सिडनी

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *