करुण नायर के शानदार शतक के दम पर इंडिया-ए की टीम दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ पहले अनाधिकृत चार दिवसीय टेस्ट मैच को ड्रॉ कराने में सफल रही। नायर ने नाबाद 114 रनों की पारी खेली। इंडिया-ए के सामने दक्षिण अफ्रीका-ए ने 444 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 73 रन पर इंडिया-ए ने अपने दो विकेट भी गंवा दिए थे।
इसके बाद चौथे व अंतिम दिन चार विकेट खोने के बाद स्थिति एक समय गंभीर नजर आ रही थी लेकिन करुण नायर और विजय शंकर ने पांचवें विकेट के लिए 148 रनों की अटूट साझेदारी करते हुए दिन के अंत तक टिके रहने का कमाल किया। इसके दम पर इंडिया-ए इस मैच को ड्रॉ कराने में सफल रही। दूसरी पारी में इंडिया-ए ने 4 विकेट के नुकसान पर 309 रन बना लिए थे।