Ab Bolega India!

बीसीसीआई अध्यक्ष पद की दौड़ में नहीं श्रीनिवासन

sharad-pawar

पूर्व अध्यक्ष शरद पवार ने गुरुवार को कहा कि एन. श्रीनिवासन ने उनके साथ बैठक के दौरान कहा कि वह बोर्ड अध्यक्ष पद की दौड़ में नहीं हैं। पवार ने स्वीकार किया कि बुधवार रात यहां श्रीनिवासन उनसे मिले थे। पवार ने कहा, ‘हम जगमोहन डालमिया के अंतिम संस्कार के समय कोलकाता में नहीं मिल पाये थे क्योंकि मैं जल्द ही कोलकाता से लौट आया था और वह थोड़ा देर में आये थे। इसलिए उन्होंने मुझसे यहां नागपुर में मिलने का फैसला किया।’ उन्होंने कहा, ‘श्रीनिवासन को लगता है कि बीसीसीआई को वर्तमान माहौल अच्छा नहीं है और यह चुनाव अधिक कड़ुवाहट पैदा करेंगे इसलिए मुकाबला नहीं कराना बीसीसीआई के हित में होगा।’ 

डालमिया के निधन के कारण बीसीसीआई अध्यक्ष पद खाली पड़ा है। पवार ने कहा कि हालांकि श्रीनिवासन जो अभी तमिलनाडु क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं ने उनसे कहा कि वह इस पद को हासिल करने के इच्छुक नहीं हैं। दोनों ने इस पर सहमति जतायी कि इस समय नये अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से किया जाना चाहिए।

Exit mobile version