Ab Bolega India!

बैठक में श्रीनिवासन के आने से अधिकारी परेशान

Srinivasan

बीसीसीआइ की वर्किंग कमेटी की बैठक में पूर्व बीसीसीआइ अध्यक्ष और वर्तमान में आइसीसी के चेयरमैन एन श्रीनिवासन के आने की खबर ने बोर्ड अधिकारियों को परेशान कर दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का मालिकाना हक रखने वाली इंडिया सीमेंट्स के प्रबंध निदेशक श्रीनिवासन तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) के अध्यक्ष के तौर पर इस बैठक में भाग लेने को लेकर अड़े हैं।

विरोधी खेमे का कहना है कि आइपीएल स्पॉट फिक्सिंग के दोषियों पर कार्रवाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई लोढ़ा समिति का हितों के टकराव पर फैसले आना बाकी है। ऐसे में श्रीनि का वर्किंग कमेटी की बैठक में भाग लेना अदालत की अवमानना होगी। मुंबई क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और श्रीनि के धुर विरोधी शरद पवार भी इस बैठक में शिरकत करेंगे और वह श्रीनि के भाग लेने का विरोध करेंगे।

इस बैठक में लोढ़ा समिति के सीएसके और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) पर दो साल के प्रतिबंध लगाने के बाद आइपीएल गवर्निंग काउंसिल द्वारा बनाए गए वर्किंग ग्रुप की रिपोर्ट पर चर्चा होनी है। इसमें आइपीएल-9 में दो टीमों को शामिल करने पर भी चर्चा होगी। इसको लेकर बीसीसीआइ अध्यक्ष जगमोहन डालमिया और सचिव अनुराग ठाकुर भी परेशान हैं। इनको इस बात का डर सता रहा है कि श्रीनि क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था के मुखिया हैं और अगर वह मना करने के बावजूद बैठक में आने की कोशिश करते हैं तो उन्हें जबरदस्ती निकाला भी नहीं जा सकता। हालांकि डालमिया ने आश्वासन दिया है कि जब तक मैं बैठक की अध्यक्षता कर रहा हूं तब तक कुछ भी गलत नहीं होने दूंगा। वहीं, पवार इस बैठक में आरआर और सीएसके को बर्खास्त करने की मांग कर सकते हैं।

Exit mobile version