मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रन से हराया

मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 49 रन से हराकर 13वें आईपीएल में अपना खाता खोला।रोहित ने 54 गेंदों पर 80 रन की पारी खेली जिसमें तीन चौके और छह गगनदायी छक्के शामिल हैं। उन्होंने सूर्यकुमार यादव (28 गेंदों पर 47, छह चौके, एक छक्का) के साथ दूसरे विकेट के लिए 90 रन जोड़े।

मुंबई ने इन दोनों के महत्वपूर्ण योगदान से पांच विकेट पर 195 रन बनाए।इसके जवाब में केकेआर की टीम नौ विकेट पर 146 रन ही बना पायी। उसकी तरफ से गेंदबाजी में नाकाम रहे और आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे पैट कमिंस ने सर्वाधिक 33 रन बनाए जिसमें जसप्रीत बुमराह (32 रन देकर दो) के एक ओवर में लगाए चार छक्के शामिल हैं।

ट्रेंट बोल्ट, जेम्स पैटिनसन और राहुल चाहर ने भी मुंबई की तरफ से दो-दो विकेट लिए। केकेआर ने 2013 के बाद पहली बार आईपीएल में अपना पहला मैच गंवाया जबकि मुंबई ने यूएई में छह हार के बाद पहली जीत दर्ज की थी। इससे पहले उसने यहां 2014 में पांचों मैच गंवाए थे जबकि इस बार उद्घाटन मैच में वह चेन्नई सुपरकिंग्स से पांच विकेट से हार गया था।

मुंबई की यह केकेआर के खिलाफ कुल 20वीं जीत है।केकेआर की शुरुआत बेहद खराब रही। उसका पहला रन नौवीं गेंद पर बना तथा जल्द ही उसके सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (सात) और सुनील नारायण (नौ) पवेलियन लौट गए। कप्तान दिनेश कार्तिक (23 गेंदों पर 30) ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन चाहर ने दूसरे स्पैल में आते ही उन्हें पगबाधा आउट कर दिया।

नितीश राणा (18 गेंदों पर 24) का हार्दिक पंड्या ने सीमा रेखा पर बेहतरीन कैच लपका। कीरोन पोलार्ड का यह आईपीएल में 2015 के बाद पहला विकेट था।अब इयोन मोर्गन और आंद्रे रसेल पर केकेआर की निगाह टिकी थी। रसेल (11) ने पूर्व में कई बार इस तरह की परिस्थितियों में केकेआर की नैया पार लगायी थी लेकिन बुमराह ने उन्हें बोल्ड करने के बाद इसी ओवर में मोर्गन (16) को भी पवेलियन भेजकर मुंबई की बड़ी जीत सुनिश्चित की।

केकेआर के सबसे महंगे खिलाड़ी कमिंस गेंदबाजी में तो महंगे साबित हुए लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी में अपना कौशल दिखाकर हार का अंतर कम किया। उन्होंने बुमराह के एक ओवर में चार छक्कों की मदद से 27 रन बटोरे। बुमराह ने अपने पहले तीन ओवरों में केवल पांच रन दिए थे।इससे पहले केकेआर के गेंदबाजों का शुरू में गेंदों पर नियंत्रण नहीं रहा।

कमिंस ने तीन ओवर में 49 रन लुटाये। युवा शिवम मावी ने प्रभावित किया और 32 रन देकर दो विकेट लिये। सुनील नारायण 22 रन देकर एक विकेट लिया। केकेआर का संदीप वारियर से गेंदबाजी का आगाज करवाना सही नहीं रहा।

रोहित ने जहां उन पर छक्का लगाया तो सूर्यकुमार ने चार चौके जमाए लेकिन मावी ने इस बीच न सिर्फ मेडन ओवर किया बल्कि क्वटन डिकाक (एक) को हवा में लहराता कैच देने के लिए भी मजबूर किया। कमिंस जब पांचवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए। उनकी शार्ट पिच गेंदों पर रोहित ने पुल शॉट से दो छक्के लगाए। आंद्रे रसेल और नरेन भी पहले ओवर में नाकाम रहे।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *