मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच पहला प्लेऑफ राउंड का मैच आज

प्लेऑफ राउंड का पहला मैच आज मुंबई इंडियन्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के बीच होगा। ये क्वालिफायर-1 मैच मुंबई में रात 8 बजे से खेला जाएगा। पुणे पहली बार प्लेऑफ में पहुंची है और उसके पास इस मैच को जीतकर फाइनल में जगह फिक्स करने का मौका है। वहीं, दो बार आईपीएल चैम्पियन बन चुकी मुंबई टीम की नजर इस बार खिताबी हैट्रिक पर होगी।

रोहित शर्माः अभी तक टूर्नामेंट में बढ़िया कप्तानी की। जरूरत पड़ने पर रन बनाए और टीम को जीत तक ले गए। 3 हाफ सेन्चुरी लगा चुके हैं।

लेंडल सिमन्सः आधा टूर्नामेंट निकल जाने के बाद मौका मिला, लेकिन अपने पहले ही मैच में 66 रन (43 बॉल) बनाकर टीम को जीत दिलाई थी। 2 हाफ सेन्चुरी लगा चुके हैं।

कीरन पोलार्डः बढ़िया ऑलराउंडर हैं। अब तक 3 हाफ सेन्चुरी के साथ 362 रन बना चुके हैं। 141 का स्ट्राइक रेट है।

जसप्रीत बुमराहः डेथ ओवर्स के बेहतरीन बॉलर। अब तक 15 विकेट ले चुके हैं। इकोनॉमी रेट (7.66) भी शानदार है।

पंड्या ब्रदर्सः कुणाल और हार्दिक पंड्या हर मैच में टीम के लिए उपयोगी साबित हुए हैं। दोनों ने अब तक 18 विकेट लिए हैं और 362 रन बनाए हैं।

स्टीव स्मिथः टूर्नामेंट में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन (420) बनाने वाले प्लेयर हैं। एक बार फिर बड़ी इनिंग खेलने की जिम्मेदारी।

बेन स्टोक्सः बेहतरीन ऑलराउंडर। टूर्नामेंट में 316 रन बना चुके हैं और 12 विकेट ले चुके हैं। एक बार फिर ऐसी ही परफॉर्मेंस की उम्मीद।

जयदेव उनाद्कटः टूर्नामेंट में 21 विकेट ले चुके हैं। हैदराबाद के खिलाफ हैट्रिक लेकर आखिरी ओवर में टीम को जीत दिलाई थी। वहीं, पंजाब के खिलाफ मैन ऑफ द मैच रहे थे।

मनोज तिवारी259 रन बना चुके हैं। दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में 60 रन बनाए थे। हालांकि, टीम को जीत नहीं दिला सके, लेकिन 144 का अच्छा स्ट्राइक रेट है।

एमएस धोनीः बैटिंग में फ्लॉप रहे, लेकिन कमाल की विकेटकीपिंग कर रहे हैं। हर मैच कुछ न कुछ ऐसा जरूर करते हैं। अच्छे हिटर भी हैं।

लीग राउंड में ऐसा रहा मुंबईvपुणे रिकॉर्ड :-लीग राउंड में दोनों टीमों के बीच दो मैच हुए, जिसमें पुणे का 2-0 का रिकॉर्ड है। मुंबई के खिलाफ दोनों मैचों में ही उसने जीत दर्ज की है।

मुंबई इंडियन्सः नंबर 1 टीम है। 14 में से 10 मैच जीते। 4 हारे हुए मैचों में दो पुणे के ही खिलाफ।

राइजिंग पुणे सुपरजाइंटः आखिरी मैच में पंजाब के खिलाफ 9 विकेट से जीत दर्ज कर प्लेऑफ में पहुंची। लीग राउंड के 9 मैच जीते।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *