मुंबई ने आईपीएल-13 में किंग्स इलेवन पंजाब को 48 रन से हराकर दूसरी जीत दर्ज की।इस तरह अब यह टीम अंक तालिका में फिर से पहले स्थान पर पहुंच गयी है। कप्तान रोहित शर्मा (70) ने जीत में अहम भूमिका अदा की। इससे अलावा बाद में मुंबई के गेंदबाजों ने भी पंजाब को बांध कर रख दिया और उसे जीत के मिले 192 रन के लक्ष्य से पहले ही 20 ओवर में आठ विकेट पर 143 रन पर रोक दिया।
पंजाब की यह चार मैचों में तीसरी हार है।जवाबी पारी में पंजाब के लिए निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 44 रन केवल 27 गेंदों पर बनाये, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे। साथ ही मयंक अग्रवाल ने 18 गेंदों पर 25 रन और बाद में कृष्णप्पा गौतम ने 13 गेंदों पर नाबाद 22 रन का योगदान किया। मुंबई की ओर से बुमराह, पैटिंसन और राहुल चाहर ने दो-दो विकेट हासिल किये।
इससे पहले रोहित शर्मा के शानदार अर्धशतक के बाद आखिरी ओवरों में कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पंड्या के बल्ले से निकले आतिश के दम पर मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 191 रन बनाये। रोहित 45 गेंद में 70 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद पोलार्ड और पंड्या ने मोर्चा संभालकर मनचाहे अंदाज में चौके छक्के जड़े।
दोनों ने सिर्फ 25 गेंद में 67 रन जोड़ डाले। मुंबई ने आखिरी ओवर में 25 रन बनाये जब पोलार्ड ने कृष्णप्पा गौतम की आखिरी तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाये। पोलार्ड और पंड्या ने 19वें ओवर में 19 और 18वें ओवर में 18 रन बनाये।मुंबई का स्कोर 14वें ओवर के आखिर में तीन विकेट पर 87 रन था लेकिन पोलार्ड और रोहित ने रवि बिश्नोई को 15वें ओवर में एक एक छक्का लगाकर रनगति बढाई।
रोहित ने जिम्मी नीशम के फेंके 16वें ओवर में 22 रन बनाये। गत चैंपियन मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शेल्डन कौट्रेल ने क्विंटन डि कॉक को खाता भी नहीं खोलने दिया और पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर पवेलियन भेज दिया। पिछले मैच में एक ओवर में पांच छक्के देने वाले कौट्रेल ने काफी अनुशासित गेंदबाजी की।
रोहित ने पारी की पहली ही गेंद पर शानदार कवर ड्राइव से आईपीएल में 5000 रन पूरे कर लिये। उनसे अधिक रन विराट कोहली और सुरेश रैना के ही नाम है।मोहम्मद शमी के ओवर में अंपायर ने रोहित को पगबाधा आउट दिया लेकिन रिव्यू के बाद फैसला बदलना पड़ा। दूसरे छोर पर सूर्यकुमार यादव ने कप्तान से प्रेरणा लेकर लगातार दो चौके लगाये।
चौथे ओवर में लेग स्पिनर रवि बिश्नोई आये जिनके ओवर में मोहम्मद शमी ने सूर्यकुमार को सटीक थ्रो पर रन आउट कर दिया। पिछले मैच में शानदार 99 रन बनाने वाले ईशान किशन 32 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए।