भारत ए की ओर से खेल सकते हैं धोनी

ms-dhoni-inspects-700

भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इंग्लैंड के खिलाफ अगले साल 15 जनवरी से शुरू हो रही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला से पहले कुछ अभ्यास मैच खेलने का मौका मिल सकता है।सीमित ओवरों की श्रृंखला की शुरूआत से पहले इंग्लैंड को मुंबई में सीसीआई मैदान पर 10 और 12 जनवरी को भारत ए के खिलाफ 50 ओवर के दो अभ्यास मैच खेलने हैं।

अक्तूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के बाद से नहीं खेल रहे धोनी एकदिवसीय श्रृंखला तक 77 दिन तक कोई आधिकारिक मैच नहीं खेलेंगे।धोनी हालांकि झारखंड की रणजी टीम के साथ नियमित तौर पर ट्रेनिंग कर रहे हैं जिसने नाकआउट चरण के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

जेएससीए के सचिव राजेश वर्मा ने हालांकि स्पष्ट कर दिया है कि धोनी सिर्फ टीम के मेंटर हैं और वह झारखंड की ओर से रणजी ट्राफी में नहीं खेलेंगे क्योंकि वह पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। यह देखना रोचक होगा कि चयनकर्ता विकल्प के तौर पर युवा रिषभ पंत को चुनते हैं या नहीं जो घरेलू क्रिकेट में बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *