Ab Bolega India!

मोहम्मद आमिर की वापसी पर भिड़े दो पाकिस्तानी दिग्गज

Mohammad-Aamer

तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को पाकिस्तान टीम में शामिल करने के मुद्दे पर दो दिग्गज पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बीच जमकर बहस हुई। इस दौरान दोनों ओर से कई विवादित और निम्न स्तर की टिप्पणियां देखने को मिली। जियो सुपर चैनल पर एक कार्यक्रम के दौरान हुई इस झड़प में यूसुफ ने रमीज को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह अच्छे क्रिकेटर नहीं सिर्फ अंग्रेजी के अच्छे टीचर हैं।

रमीज को सिफारिशी खिलाड़ी बताते हुए युसूफ ने यहां तक कह दिया कि वह क्रिकेट नहीं जानते।युसूफ की इस टिप्पणी के बाद रमीज आपा खो बैठे। उन्होंने दाढ़ी रखने वाले यूसुफ को फर्जी मुल्ला कहा और झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट के लिये परेशानियां खड़ी की हैं। चंद घंटों में ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

Exit mobile version