Ab Bolega India!

महिला टी20 विश्व कप से पहले मिताली का बयान

mitali-raj

कप्तान मिताली राज ने कहा कि उनका पहला लक्ष्य महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना है। मिताली ने अभ्यास मैचों से पूर्व कहा, ‘हमारा पहला लक्ष्य सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना है लेकिन हम सभी ग्रुप मैचों को नॉकऑउट मैचों की तरह लेंगे।’ मिताली ने कहा कि टीम को विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन का विश्वास है क्योंकि टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ टी20 श्रृंखलाएं काफी सफल रहीं।

उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ हमारी टी20 श्रृंखलाएं काफी सफल रही। इन जीत के साथ विश्व कप में उतरकर टीम आत्मविश्वास से भरी है। टीम जिस चरण से गुजर रही है उसे देखकर मुझे कोई कारण नजर नहीं आता कि हम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई क्यों नहीं कर पाएं।’ प्रतियोगिता के सबसे कड़े प्रतिद्वंद्वी के बारे में पूछने पर मिताली ने ऑस्ट्रेलिया को सबसे कड़ा प्रतिद्वंद्वी बताया लेकिन साथ ही कहा कि हाल में भारत ने इस टीम को हराया है।

श्रीलंका की कप्तान शशिकला श्रीवर्धने ने भी ऑस्ट्रेलिया को सबसे कड़ा प्रतिद्वंद्वी बताते हुए कहा कि फिलहाल वे अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। आयरलैंड की कप्तान इसोबेल जायस को न्यूजीलैंड की टीम सबसे मजबूत नजर आती है लेकिन ऑस्ट्रेलिया शानदार फार्म में है।

बांग्लादेश की कप्तान जहानआरा आलम ने भारत को कड़ा प्रतिद्वंद्वी बताया लेकिन कहा कि उनकी टीम में छाप छोड़ने की क्षमता है। उन्होंने कहा, ‘मैं भारत का समर्थन करती हूं, वे अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। लेकिन मैं किसी अन्य टीम को उतना कड़ा प्रतिद्वंद्वी नहीं मानती।

Exit mobile version