मिताली राज ने कप्तानी की जिम्मेदारी भरी 89 रन की शानदार पारी खेलते हुये भारत को आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में रविवार को 18 गेंद शेष रहते पांच विकेट से जीत दिला दी और आस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप करने से रोक दिया.आस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 231 रन का स्कोर बनाया जबकि भारत ने मिताली की 113 गेंदों पर 12 चौकों से सजी 89 रन की पारी से 47 ओवर में पांच विकेट पर 234 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. आस्ट्रेलिया ने आखिरी वनडे में हारने के बावजूद तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली.
भारत ने इससे पहले आस्ट्रेलिया से ट्वंटी-20 सीरीज 2-1 से जीती थी. आखिरी वनडे जीतकर भारत ने अपना आस्ट्रेलियाई दौरा जीत के साथ समाप्त किया.मिताली ने स्मृति मंधाना (55) के साथ दूसरे विकेट के लिये 58 रन , हरमनप्रीत कौर (22) के साथ तीसरे विकेट के लिये 71 रन और पूनम राउत (नाबाद 24) के साथ चौथे विकेट के लिये 31 रन जोड़े. मंधाना ने 52 गेंदों के अपने अर्धशतक में सात चौके लगाये.
हरमनप्रीत ने 42 गेंदों में दो चौके और पूनम ने 32 गेंदों में दो चौके लगाये. शिखा पांडे ने 20 गेंदों में दो चौकों के सहारे 17 रन की पारी खेली. ओपनर वेदा कृष्णमूर्ति ने 12 रनों का योगदान दिया. आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने आठ वाइड सहित 11 अतिरिक्त रन लटाये. एलिस पैरी ने 50 रन पर दो विकेट लिये.
इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुये बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही आस्ट्रेलियाई टीम को 231 रन तक रोक दिया. आस्ट्रेलिया ने एक समय 34 ओवर तक दो विकेट पर 142 रन बना लिये थे लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और आस्ट्रेलिसा के बढ़ते कदमों को थाम लिया.
एलिस पैरी ने 92 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 50 रन और एलेक्स ब्लैकवेल ने 64 गेंदों में सात चौकों के सहारे 60 रन बनाये. कप्तान मैग ले¨नग ने 27 , जैस जोनासन ने नाबाद 32, एलिसा हीली ने 21 और रेन फेरेल ने नाबाद 29 रनों का योगदान दिया.