अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 या उससे अधिक रन बनाने वाली भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज दूसरी महिला क्रिकेटर और भारत की पहली खिलाड़ी बन गईं।मिताली ने भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी तीसरे वनडे में 36 रनों की पारी खेलकर 46.73 की औसत से अपने करियर में 10,001 रन पूरे किए।
38 वर्षीय माताली ने अब तक वनडे क्रिकेट में 50.53 की औसत से 6,974 रन बनाए हैं। इसके अलावा टी20 में मताली ने 2,364 रन और टेस्ट मैचों में 663 रन बनाए हैं। मिताली ने अपने करियर में अब तक 75 अर्धशतक और आठ शतक भी बनाए हैं।
मिताली भारत की ओर से वनडे और टी20 में सर्वाधिक रन बनाए हैं जबकि टेस्ट में वह संध्या अग्रवाल (1,110 रन), शांता रंगास्वामी (750 रन) और शुभांगी कुलकर्णी (700 रन) के बाद चौथे स्थान पर हैं।इंग्लैंड के पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्डस एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं, जिन्होंने मिताली से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 से अधिक रन बनाए हैं।
41 साल की उम्र में एडवर्डस मई 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हुईं। उन्होंने 191 एकदिवसीय मैचों में 5,992 रन बनाए तथा 95 टी20 मैचों में 2,605 रन तथा 23 टेस्ट मैचों में 676 रन बनाए।