सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार को संन्यास लेने वाले आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जानसन की तारीफों के पुल बांधते हुए उन्होंने विशेष गेंदबाज कहा। इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की ओर से खेल चुके जानसन के संदर्भ में तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘मिशेल जानसन को शुभकामनाएं जो हमेशा विशेष गेंदबाज रहा। मुंबई इंडियन्स में उसे बेहतर तरीके से जाना और उसके आक्रामक रवैये का लुत्फ उठाया।’
जानसन ने आज घोषणा की कि वह पर्थ में न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे। इस तेज गेंदबाज ने अपने 73 टेस्ट के करियर 311 विकेट चटकाए जिसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वाका मैदान पर 61 रन देकर आठ विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। जानसन ने 154 वनडे भी खेले जिसमें उन्होंने 239 विकेट चटकाए।