यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल ने टी10 में फिर एकबार विपक्षी टीम को हवा में उड़ा दिया है। यह फटाफट क्रिकेट की प्रतियोगिता अबू धाबी में हो रही है और यहां यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल का तूफान देखने को मिला जो सीधा मराठा अरेबियन को उड़ा कर ले गया।
टीम अबू धाबी की ओर से खेलते हुए गेल ने प्रतियोगिता के इतिहास की संयुक्त सबसे तेज फिफ्टी बनाई और अपनी टीम को 5.3 ओवरों में ही जीत दिला दी। गेल ने 12 गेंदों पर ही 50 रन बना डाले। अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद ने 2018 के सीजन में यही किया था।
गेल ने 22 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली और अंत तक आउट नहीं हुए।गेल ने अपनी पारी में 6 चौके और 9 छक्के लगाए। इससे पहले मराठा अरेबियन्स ने पहले बैटिंग करते हुए 97 रन बनाए थे। मुख्तार अली 7 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हो गए थे।
हालांकि, आलीशान शराफू ने कुछ दर्शनीय शॉट्स लगाए और 23 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान के दिग्गज मोहम्मद हफीज इस गेम में नंबर तीन पर खेलने उतरे जिन्होंने 20 रन बनाए और दूसरे महारथी शोएब मलिक ने 15 रन बनाए।
कुल मिलाकर अरेबियन्य टीम ने 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 97 रन बना दिए। हालांकि टीम का हार्ड वर्क गेल ने तहस-नहस कर दिया। टीम अबू धाबी फिलहाल खुश है कि उनका बेस्ट बल्लेबाज फिर से फॉर्म में वापस आ गया है क्योंकि यह मैच उनकी टीम के लिए जीतना जरूरी था।
अबू धाबी की टीम अंक तालिका मे चौथे स्थान पर है और इसने पांच मैचों में 2 में जीत दर्ज की है। केवल एक खेल बचा है और वे इसको जीतकर प्लेऑफ की तरफ रुख करने की कोशिश करेंगे।