युवा क्रिकेटर राजकुमार ने अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के लिए सभी 10 विकेट

मणिपुर के 18 साल के गेंदबाज रेक्स राजकुमार सिंह ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ एक पारी में सभी 10 खिलाड़ियों को आउट किया। बांए हाथ के तेज गेंदबाज राजकुमार ने अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में चार दिवसीय मैच में यह रिकॉर्ड बनाया।

उन्होंने 10 विकेट लेने के लिए केवल 11 रन ही खर्च किए। राजकुमार ने पांच खिलाड़ियों को क्लीन बोल्ड, और  दो को एलबीडब्ल्यू आउट किया। इनके अलावा उन्होंने दो खिलाड़ियों को अपनी ही गेंद पर खुद कैच आउट किया। वहीं, एक को साथी खिलाड़ी के हाथों कैच आउट कराया। 

राजकुमार गेंदबाजी के दौरान तीन बार हैट्रिक के करीब पहुंचे, लेकिन हर बार चूक गए। अनंतपुर के रूरल डेवलेपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मंगलवार को उन्होंने 9.5 ओवर की गेंदबाजी की। इस दौरान 6 ओवर मेडन किए। अरुणाचल प्रदेश की टीम दूसरी पारी में महज 36 रन पर ही सिमट गई।

अरुणाचल प्रदेश ने पहली पारी में 138 रन बनाए थे। वहीं, मणिपुर ने 122 रन ही बनाए थे। दूसरी पारी में 16 रन की लीड के साथ मैदान में उतरी अरुणाचल प्रदेश कुछ खास नहीं कर सकी। मैच जीतने के लिए मिले 53 रन के लक्ष्य को मणिपुर ने बिना विकेट गंवाए 7.5 ओवर में हासिल कर लिया।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *