वनडे क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाली पहली महिला गेंदबाज बन गई हैं झूलन गोस्वामी। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में पहला विकेट लेते ही यह एचीवमेंट हासिल किया। यह उनका 166वां मैच था। दिलचस्प फैक्ट यह है कि मैन क्रिकेट में भी सबसे पहले 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड भारतीय क्रिकेटर के नाम है।
27 साल पहले 1991 में कपिल देव ने यह कारनामा किया था। भारतीय महिलाओं ने साउथ अफ्रीका को लगातार दूसरे वनडे मैच में हरा दिया। भारत ने 178 रन से मैच जीता।साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में 35 साल की झूलन ने लॉउरा वोल्वार्ट को विकेटकीपर सुषमा वर्मा के हाथों कैच करवाकर अपने 200 विकेट पूरे किए।
कपिल देव ने वनडे क्रिकेट में 22 अक्टूबर 1991 को विंडीज के विंस्टन बेंजामिन को एलबीडब्ल्यू किया था। यह उनका 200वां विकेट था। यह मैच भारत ने सात विकेट से जीता था।भारतीय महिलाओं ने बुधवार को किंबरले में दक्षिण अफ्रीका को लगातार दूसरे वनडे मैच में हरा दिया। भारत ने 178 रन से मैच जीता। यह भारत की द. अफ्रीका पर सबसे बड़ी जीत है।
इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। तीसरा वनडे 10 फरवरी को खेला जाएगा।स्मृति मंधाना ने 135 रन बनाए। यह उनका तीसरा वनडे शतक और करिअर की सबसे बड़ी पारी है। हरमनप्रीत ने 55 और वेदा ने 51 रन बनाए। पूनम यादव ने 4 विकेट झटके।