टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता बन सकते है अमरनाथ

Mohinder-Amarnath

पूर्व स्टार ऑलराउंडर मोहिंदर अमरनाथ टीम इंडिया के अगले मुख्य चयनकर्ता बनाये जा सकते हैं.मीडिया रिपोटरों के मुताबिक, पूर्व क्रिकेटर लाला अमरनाथ के बेटे टीम इंडिया के अगले मुख्य चयनकर्ता बनाये जा सकते हैं.उन्हें विवादास्पद रुप से वर्ष 2012 में राष्ट्रीय चयनकर्ता पैनल से हटा दिया गया था. अमरनाथ ने आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ लगातार आठ टेस्ट मैच हारने 

के बाद महेन्द्र सिंह धोनी को टीम इंडिया का कप्तान पद छोड़ने की बात कही थी. सूत्रों की मानें तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के तत्कालीन अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने अमरनाथ के प्रस्ताव पर विचार नहीं किया था जिसके बाद उन्हें चयनकर्ता पैनल से हटा दिया गया था. धोनी ने भी दिसंबर, 2014 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी.
       
वर्ष 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य अमरनाथ की वापसी की संभावनायें पक्की होती जा रही हैं. भारतीय टीम की ओर से 69 टेस्ट और 85 वनडे में खेलने वाले अमरनाथ अपने समय के स्टार ऑलराउंडर रहे हैं.
    
अमरनाथ ने गत वर्ष धोनी के बारे में कहा था, ‘धोनी एक ऐसे कप्तान हैं जो मैच में विपक्षी टीम को वापसी करने का मौका देते हैं. उनका घरेलू पिच पर रिकॉर्ड अच्छा रहा है जैसा दूसरे भारतीय कप्तानों का रहा है. उनमें कुछ खास नहीं है. यदि हमें विदेशी जमीन पर मैच जीतने हैं तो मंसूर अली खान पटौदी जैसे आक्रामक कप्तानों की जरुरत है.’

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …