वनडे मैच की कप्तानी पर बोले महेंद्र सिंह धौनी

DHONI_877849f

भारत के वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कप्तान के रुप में उनके भविष्य को लेकर अटकलों को दरकिनार करते हुए कहा कि इस मामले में फैसला बीसीसीआई को करना है.जिंबाब्वे में 11 जून से शुरू हो रही सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए टीम की रवानगी से पहले प्रेस कांफ्रेंस में धौनी ने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि मैं खेल का लुत्फ नहीं उठा रहा हूं, यह फैसला बीसीसीआई को करना है. इस पर फैसला मुझे नहीं करना.”

धौनी टीम इंडिया के पूर्व टीम निदेशक रवि शास्त्री की हाल में की गई उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें उन्होंने टेस्ट कप्तान विराट कोहली को सभी प्रारुपों में कप्तान बनाने का समर्थन किया था. शास्त्री ने कहा था कि धौनी को कप्तानी की जिम्मेदारी से मुक्त करके खेल का लुत्फ उठाने देना चाहिए.

धौनी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय खेल रहे हैं. अपने भविष्य को लेकर सवालों पर नपा तुला जवाब देने वाले धौनी ने उस समय विस्तृत जवाब दिया जब उनसे यह पूछा गया कि भारत के अगले कोच के रुप में वह कैसे व्यक्ति को देखना चाहते हैं. धौनी ने कहा कि अगर नया कोच हिंदी काफी अच्छी तरह नहीं भी बोलता हो तो उसे यहां की संस्कृति की अच्छी जानकारी होनी चाहिए. बीसीसीआई ने भी अपने विज्ञापन में आवेदकों के लिए इसे पात्रता के रुप में रखा है.

धौनी ने कहा, ‘‘संवाद बड़ी समस्या नहीं है. हमने देखा है कि नये खिलाडियों के साथ अंग्रेजी बड़ी बाधा नहीं है. मुझे लगता है कि हिंदी में बात करना मापदंड़ होना चाहिए लेकिन सिर्फ यही मापदंड नहीं होना चाहिए. सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति का चयन किया जाना चाहिए.” धौनी ने कहा कि खुद को देश की ओर से खेलने के लिए प्रेरित करना कभी समस्या नहीं रही और सबसे अहम पहलू फिटनेस है.

उन्होंने कहा, ‘‘आपको कुछ समय के लिए ही देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता है और यह मेरे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है और इसे हासिल करने के लिए मुझे खुद को फिट रखना होगा.” भारत के सीमित ओवरों के कप्तान ने कहा, ‘‘मैं अभी 35 बरस का हूं और जिस दिन मैं अब जितना तेज नहीं दौड़ पाऊंगा उस दिन मुझे पता चल जाएगा कि मेरा समय पूरा हो गया.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *