आईपीएल में आज राइजिंग पुणे सुपरजाइंटस और गुजरात लायंस के बीच मैच

pune-superjintes

राइजिंग पुणे सुपरजाइंटस को गुजरात लायंस पर जीत दर्ज करने के लिये कड़ी चुनौती का सामना करना होगा. सनराइजर्स हैदराबाद पर जीत से अभियान पटरी पर लाने वाली राइजिंग पुणे सुपरजाइंटस को शुक्रवार को पुणे में इंडियन प्रीयिमर लीग मैच में शानदार फार्म में चल रही गुजरात लायंस पर जीत दर्ज करने के लिये कड़ी चुनौती का सामना करना होगा.टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस पर शानदार जीत के बाद पुणे को लगातार चार मैचों में शिकस्त का मुंह देखना पड़ा लेकिन हैदराबाद पर डकवर्थ लुईस पद्धति से जीत के बाद टूर्नामेंट में पदार्पण करने वाली यह टीम इसी सकारात्मक लय को जारी रखना चाहेगी. 
   
हालांकि लायंस इस मुहिम में उनके लिये कड़ी चुनौती साबित होंगे जो इस सत्र में शानदार फार्म में हैं. लायंस ने छह में से पांच मैचों में जीत दर्ज की है और तालिका में शीर्ष पर चल रहे हैं. गुजरात ने सभी प्रतिद्वंद्वी टीमों को पराजित किया लेकिन सनराइजर्स ने उन्हें हरा दिया था.पुणे की टीम भी टूर्नामेंट के शुरू में आक्रमक थी लेकिन राजकोट में लायंस ने उन्हें सात विकेट से पराजित कर दिया जिससे सुपरजाइंट्स की टीम कल यहां इस हार का बदला चुकाने के लिये बेताब होगी.


     
लायंस की टीम बल्लेबाजी के लिये अपनी तिकड़ी आरोन फिंच, ब्रैंडन मैकुलम और कप्तान सुरेश रैना पर निर्भर रही है. हालांकि फिंच की फिटनेस टीम के लिये चिंता है लेकिन उनकी जगह ड्वेन स्मिथ भी अभी तक उनके लिये अच्छे साबित हुए हैं, जिन्होंने बीती रात इस आईपीएल में अपने दूसरे ही मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 30 गेंद में 52 रन बनाये.गेंदबाजों में ड्वेन ब्रावो और धवल कुलकर्णी गुजरात के लिये अहम रहे हैं, जिसमें इन दोनों ने क्रमश: सात और छह विकेट चटकाये हैं जबकि प्रवीण ताम्बे और रविंद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी ने अभी तक क्रमश: पांच और चार विकेट हासिल किये हैं.

हालांकि अगर सुपरजाइंट्स को बड़ा स्कोर खड़ा करना है या फिर बड़े लक्ष्य का पीछा करना है तो स्टीवन स्मिथ और महेंद्र सिंह धेनी को आक्रामक बल्लेबाजी करनी होगी। महाराष्ट्र क्रि केट एसोसिएशन स्टेडियम में बड़े स्कोर वाला मैच होने की उम्मीद है.एम अश्विन और थिसारा परेरा की स्पिन-तेज गेंदबाजी जोड़ी ने अपनी टीम के लिये सबसे ज्यादा काम किया है, जिन्होंने अभी तक क्र मश: सात और छह विकेट चटकाये हैं.

इन पर जिम्मेदारी होगी कि वे टीम को शुरूआती विकेट दिलायें.सभी की निगाहें तेज गेंदबाज अशोक डिंडा पर होगी, जिन्होंने हैदराबाद के खिलाफ टूर्नामेंट में अपने पहले ही मैच में तीन विकेट चटकाये थे. भारत के शीर्ष स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी अभी तक रंगहीन दिखे हैं, अगर पुणो को टूर्नामेंट में आगे कदम बढ़ाना है तो उन्हें भी अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत होगी.

राइजिंग पुणे सुपरजाइंटस : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, फाफ डु प्लेसिस, स्टीवन स्मिथ, मिशेल मार्श, जसकरण सिंह, रविचंद्रन अिन, अंकित शर्मा, एलबी मोर्कल, इरफान पठान, इशांत शर्मा, ईर पांडे, थिसारा परेरा, सौरभ तिवारी, आर पी सिंह, रजत भाटिया, अंकुश बैंस, बाबा अपराजित, मुरूगन अिन, अशोक डिंडा, दीपक चाहर, स्कॉट बोलैंड, पीटर हैंड्सकोंब, एडम जम्पा. 

गुजरात लायंस : सुरेश रैना (कप्तान), अमित मिश्रा, ड्वेन ब्रावो, जेम्स फाकनर, आरोन फिंच, रविंद्र जडेजा, ड्वेन स्मिथ, डेल स्टेन, प्रवीण ताम्बे, शदाब जकाती, दिनेश कार्तिक, धवल कुलकर्णी, प्रवीण कुमार, ब्रैंडन मैकुलम, प्रदीप सांगवान, सरबजीत लड्डा, अक्षदीप नाथ, जयदेव शाह, ईशान किशन, पारस डोगरा, एकलव्य द्विवेदी, शिविल कौशिक, उमंग शर्मा और एंड्रयू टाय. 

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *