बंगाल के ऑफ स्पिनर सौराशीष लाहिड़ी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। इस 34 साल के गेंदबाज ने बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली को आधिकारिक रूप से अपने फैसले से अवगत करा दिया है। गांगुली ने कहा, ‘उसने मुझसे मुलाकात की और हम उसके संन्यास की घोषणा के लिए गुरूवार को प्रेस कांफेंस करेंगे।
एक समय बंगाल के प्रमुख स्पिनर रहे लाहिड़ी को पिछले साल टीम से बाहर कर दिया गया और बायें हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा को राज्य की टीम में शामिल किए जाने से उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला। लाहिड़ी ने 100 प्रथम श्रेणी मैचों में 256 विकेट चटकाए जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 62 रन देकर सात विकेट रहा। उन्होंने 76 लिस्ट ए और 22 ट्वेंटी20 मैच भी खेले।