इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों के कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट्स आ गए हैं. टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों का पहला आरटी-पीसीआर टेस्ट निगेटिव आया है.
बुधवार को चेन्नई पहुंची इंग्लैंड की टीम के सभी खिलाड़ी पहले ही कोरोना वायरस टेस्ट में निगेटिव पाए गए हैं. हालांकि, 2 दिन बाद सभी खिलाड़ियों के टेस्ट दोबारा किए जाएंगे.
इंडिया और इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी अभी 2 और आरटी-पीसीआर टेस्ट दौर से गुजरेंगे, अगर उन दोनों दौरों में भी सभी खिलाड़ी निगेटिव पाए जाते हैं तो दोनों टीमें 2 फरवरी से प्रैक्टिस शुरू कर सकेंगी.
इंग्लैंड और भारत के बीच 4 टेस्ट, 5 टी 20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज होगी. टेस्ट सीरीज का पहला मैच 5 फरवरी से चेन्नई में खेला जाएगा. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने के बाद उत्साहित है, वहीं इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंका की धरती पर 2-0 से क्लीन स्वीप किया है.