कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रन से हरा दिया। मैच में पहले बैटिंग करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में 172/6 रन बनाए थे, जवाब में टारगेट का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम 155/6 रन ही बना सकी। कोलकाता के लिए 68 रन बनाने वाले रॉबिन उथप्पा प्लेयर ऑफ द मैच बने।
मैच में टॉस हारकर पहले खेलने उतरी कोलकाता के लिए रॉबिन उथप्पा (68), मनीष पांडेय (46) और यूसुफ पठान (21*) हाइएस्ट स्कोरर रहे।हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 3/20 विकेट लिए। इसके अलावा कटिंग, राशिद और नेहरा ने 1-1 विकेट लिए।जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी थी और टीम को पहला झटका 46 रन पर लगा था।
लेकिन इसके बाद टीम के विकेट जल्दी-जल्दी गिरने लगे, जिससे बैट्समैन दबाव में आ गए।हैदराबाद की टीम को पहला झटका 6.4 ओवर में शिखर धवन (23) के रूप में लगा। जब यूसुफ पठान की बॉल पर ग्रैंडहोम ने उन्हें कैच कर लिया।दूसरा विकेट डेविड वॉर्नर (26) का रहा, जो 9.5 ओवर में कुलदीप यादव की बॉल पर क्रिस वोक्स के हाथों कैच आउट हो गए।
हैदराबाद को तीसरा झटका अगले ही ओवर में लग गया, जब एम. हेनरिक्स (13) को 10.4 ओवर में क्रिस वोक्स ने अपनी ही बॉल पर कैच कर लिया।चौथा विकेट 13.2 ओवर में गिरा, जब सुनील नारायण की बॉल पर दीपक हुडा (13) को रॉबिन उथप्पा ने स्टम्पिंग कर दिया।युवराज सिंह (26) के रूप में हैदराबाद का पांचवां विकेट गिरा, जब 14.5 ओवर में वोक्स की बॉल पर उन्हें ऋषि धवन ने कैच कर लिया।
छठा विकेट बेन कटिंग (15) का रहा, जो ट्रेंट बोल्ट की बॉल पर ग्रैंडहोम के हाथों कैच हो गए।टॉस हारकर पहले खेलने उतरी कोलकाता को पहला झटका 2.2 ओवर में लगा। जब भुवनेश्वर कुमार ने सुनील नारायण (6) को बोल्ड कर दिया।कोलकाता को दूसरा झटका 5.4 ओवर में 40 के स्कोर पर राशिद खान ने दिया। उन्होंने अपने पहले ही ओवर की चौथी बॉल पर गौतम गंभीर (15) को बोल्ड कर दिया।
तीसरा विकेट रॉबिन उथप्पा (68) का रहा। 14.2 ओवर में बेन कटिंग की बॉल पर राशिद खान ने उन्हें कैच कर लिया। इस वक्त टीम का स्कोर 117 रन था।मनीष पांडेय (46) के रूप में कोलकाता को चौथा झटका लगा। उन्हें भुवनेश्वर की बॉल पर वॉर्नर ने कैच कर लिया। पांडे ने 35 बॉल की इनिंग में 3 चौके और 2 सिक्स लगाए।
अगला विकेट सूर्य कुमार यादव (4) का रहा। वे 18.5 ओवर में नेहरा की बॉल पर नमन ओझा के हाथों कैच हो गए।कोलकाता का छठा विकेट कोलिन डीग्रैंडहोम (0) का रहा, जिन्हें 19.4 ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने बोल्ड कर दिया।रॉबिन उथप्पा ने इस मैच में शानदार फिफ्टी लगाई। वे 39 बॉल पर 68 रन बनाकर आउट हुए।
अपनी इनिंग के दौरान उन्होंने 5 चौके और 4 सिक्स भी लगाए। अपने 50 रन उन्होंने 27 बॉल पर पूरे किए थे।आउट होने से पहले उन्होंने तीसरे विकेट के लिए मनीष पांडेय के साथ मिलकर 77 रन की पार्टनरशिप भी की।पिछले मैच के मुकाबले इस मैच के लिए हैदराबाद की टीम ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए। मुस्तफिजुर रहमान और विजय शंकर की जगह पर मोइजेस हेनरिक्स और बिपुल शर्मा की वापसी हुई।