Ab Bolega India!

कोलकाता नाइटराइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया

कोलकाता नाइटराइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया। 159 रन के टारगेट को कोलकाता की टीम ने 15.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस दौरान सुनील नरेन और क्रिस लिन ने जबरदस्त बैटिंग की। सुनील ने IPL में फास्टेस्ट फिफ्टी के रिकॉर्ड की बराबरी भी की। उनकी ऑलराउंडर परफॉर्मेंस (2 विकेट और 54 रन) के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इस जीत के बाद कोलकाता की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर आ गई है।मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवरों में 158/6 रन बनाए थे। बेंगलुरु की शुरुआत बेहद खराब रही थी और 34 रन तक उसके तीन विकेट गिर गए। इसके बाद चौथे विकेट के लिए मनदीप और ट्रेविस हेड ने 71 रन की पार्टनरशिप कर टीम का स्कोर 105 रन तक पहुंचाया।

आखिरी ओवर में बेंगलुरु के बैट्समैन ने दो सिक्स और दो चौके लगाते हुए कुल 21 रन बनाए। बेंगलुरु के लिए ट्रेविस हेड ने 75* और मनदीप सिंह ने 52 रन की इनिंग खेली।कोलकाता की ओर से उमेश यादव ने 3, सुनील नरेन ने 2 और क्रिस वोक्स ने 1 विकेट लिया।जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता को सुनील नरेन और क्रिस लिन ने जबरदस्त शुरुआत दी और केवल 6 ओवर में 105 रन बना दिए।

नरेन और लिन ने पहले विकेट के लिए 37 बॉल पर 105 रन की पार्टनरशिप करते हुए टीम की जीत को बेहद आसान बना दिया।कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने 54, क्रिस लिन ने 50, ग्रैंडहोम ने 31 और गौतम गंभीर ने 14 रन की इनिंग खेली।इस मैच में सुनील नरेन ने IPL में फास्टेस्ट फिफ्टी के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली। उन्होंने अपने 50 रन केवल 15 बॉल पर पूरे किए थे।

IPL में सबसे कम बॉल पर फिफ्टी लगाने के मामले में उन्होंने अपनी ही टीम के यूसुफ पठान के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। जो उन्होंने साल 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बनाया था।इस मैच में कोलकाता की टीम ने फास्टेस्ट 50 रन और फास्टेस्ट 100 रन का नया IPL रिकॉर्ड भी बना दिया। कोलकाता के 50 रन 3.3 ओवर में पूरे हो गए थे। वहीं 100 रन 6 ओवर में पूरे हो गए थे।

कोलकाता ने इस मैच में पॉवरप्ले के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी बना दिया। 6 ओवर में टीम का स्कोर 105 रन था।इस मैच में कोलकाता के लिए ओपनिंग करने सुनील नरेन और क्रिस लिन ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए पहले विकेट के लिए 71 रन बनाए। ये पार्टनरशिप 6.1 ओवर में टूटी जब सुनील नरेन (54) को अनिकेत चौधरी की बॉल पर केदार जाधव ने कैच कर लिया।

सुनील नरेन इस मैच में 17 बॉल पर 54 रन बनाकर आउट हुए। जिसमें उन्होंने 6 चौके और 4 सिक्स भी लगाए।इसके बाद दूसरा विकेट क्रिस लिन (50) का रहा। जो 7.3 ओवर में पवन नेगी की बॉल पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 22 बॉल की अपनी इनिंग में 5 चौके और 4 सिक्स भी लगाए।तीसरा विकेट कोलिन डीग्रैंडहोम (31) का रहा, जिन्हें 14वें ओवर में पवन नेगी की बॉल पर केदार जाधव ने स्टम्प कर दिया।

चौथा विकेट कप्तान गौतम गंभीर का रहा। वे 14 रन बनाकर चहल की बॉल पर पवन नेगी के हाथों कैच आउट हो गए।टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी बेंगलुरु की शुरुआत बेहद खराब रही। क्रिस गेल मैच की पहली ही बॉल पर आउट हो गए। उमेश यादव की बॉल पर गौतम गंभीर ने उनका कैच लिया।दूसरा विकेट भी जल्द ही गिर गया। 2.5 ओवर में उमेश यादव ने विराट कोहली को lbw कर दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 20 रन था।

पांचवे ओवर में 34 रन के स्कोर पर बेंगलुरु का तीसरा विकेट गिरा। जब सुनील नरेन ने 4.4 ओवर में एबी डिविलियर्स (10) को बोल्ड कर दिया।15वें ओवर के दौरान हुई बारिश की वजह से करीब आधे घंटे मैच रूका रहा। बारिश रुकने के बाद सुनील नरेन ने बेंगलुरु का चौथा विकेट गिराया। 15.1 ओवर में मनदीप सिंह (52) को उमेश यादव ने बाउंड्री के करीब कैच कर लिया। इस वक्त टीम का स्कोर 105 रन था।

केदार जाधव (8) आउट होने वाले पांचवें बैट्समैन रहे, उन्हें 18.1 ओवर में क्रिस वोक्स की बॉल पर उमेश यादव ने कैच कर लिया। अगले ओवर में पवन नेगी (5) भी आउट हो गए। उमेश की बॉल पर क्रिस लिन ने उनका कैच लिया।ट्रेविस हेड ने भी इस मैच में अपनी टीम के लिए शानदार फिफ्टी लगाई। वे 47 बॉल पर 75* रन बनाकर नॉटआउट रहे। अपनी इनिंग के दौरान हेड ने 3 चौके और 5 सिक्स भी लगाए।

हेड ने अपने 50 रन 41 बॉल पर पूरे किए थे। उनकी इनिंग की वजह से ही बेंगलुरु का स्कोर 158 रन तक पहुंच सका।केवल 34 रन पर तीन बड़े विकेट गिरने के बाद ट्रेविस हेड ने मनदीप के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 63 बॉल पर 71 रन की पार्टनरशिप की।इस मैच में बेंगलुरु के लिए ओपनिंग करने उतरे मनदीप सिंह ने शानदार बैटिंग करते हुए 52 रन की इनिंग खेली। उन्होंने 43 बॉल की अपनी इनिंग में 4 चौके और 1 सिक्स भी लगाया।

Exit mobile version