कोलकाता नाइटराइडर्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से हराया

कोलकाता नाइटराइडर्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। 178 रन का पीछा करते हुए कोलकाता ने 17.4 ओवर में 4 विकेट पर 180 रन बना लिए। शुभमन गिल 57 और दिनेश कार्तिक 45 रन बनाकर नॉट आउट रहे। गिल ने आईपीएल में पहली हाफ सेंचुरी लगाई। इससे पहले कोलकाता ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

चेन्नई ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 177 रन बनाए। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए।टारगेट का पीछा करते हुए कोलकाता की शुरुआत खराब रही। 12 के स्कोर पर क्रिस लिन आउट हो गए। उनके बाद 40 रन पर रॉबिन उथप्पा आउट हुए। लिन 12, सुनील नरेन 32, उथप्पा 6 और रिंकु सिंह 16 रन बनाकर आउट हुए।

सुनील नरेन को मैन ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया। उन्होंने 20 गेंदों पर 32 रन बनाए। साथ ही 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट भी लिया।चेन्नई को शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस ने मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े। डु प्लेसिस 27 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद वॉटसन ने सुरेश रैना के साथ 43 रन जोड़े।

शेन वॉटसन 36 और सुरेश रैना 31 रन बनाकर आउट हुए। दोनों के बाद अंबाती रायुडू ने 21 रन बनाए।इस जीत के साथ ही कोलकाता के 10 अंक हो गए हैं। अब दिनेश कार्तिक की टीम तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, चेन्नई सुपरकिंग्स 12 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है।धोनी आईपीएल-2018 में 24 छक्के लगा चुके हैं।

छक्के लगाने वालों में वे टॉप पर हैं। उनके बाद क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स और आंद्र रसेल का नंबर आता है। गेल, डिविलियर्स और रसेल ने 23-23 छक्के लगाए हैं।दिनेश कार्तिक ने 18 गेंद पर नॉटआउट 45 रन (250 के स्ट्राइक रेट से) बनाए। आईपीएल में किसी भी कप्तान का यह सर्वाधिक स्ट्राइक रेट है। उनसे पहले यह रिकॉर्ड दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के नाम था।

उन्होंने केकेआर के खिलाफ ही 232.50 के स्ट्राइक रेट से 40 गेंद में नॉटआउट 93 रन बनाए थे।इस मैच में सुरेश रैना ने 31 रन बनाए। वे आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 883 रन बना चुके हैं। किसी भी खिलाड़ी के द्वारा किसी एक टीम के खिलाफ बनाए गए यह अधिकतम रन हैं। 

सुनील नरेन ने धोनी को अब तक 57 गेंदें फेंकी, लेकिन धोनी इनमें से किसी को भी सीमा रेखा के पार नहीं भेज सके। नरेन इकलौते गेंदबाज हैं, जिसने किसी बल्लेबाज को 50 से अधिक गेंद फेंकी, लेकिन वह बैट्समैन एक भी बाउंड्री नहीं लगा सका।पीयूष चावला के आईपीएल में 134 विकेट हो गए हैं।

किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए उन्होंने 84 और कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए 50 विकेट लिए हैं। आईपीएल में किन्हीं दो टीमों के लिए 50 से अधिक विकेट लेने वाले वे इकलौते गेंदबाज हैं।शुभमन गिल ने आईपीएल में अपनी पहली फिफ्टी लगाई है। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर फिफ्टी लगाने वाले वे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *