बांग्लादेश का आगामी दौरा नये टेस्ट कप्तान विराट कोहली के लिए बड़ी चुनौती होगा क्योंकि मेजबान टीम स्वदेश में अच्छा प्रदर्शन करती है।शनिवार शाम यहां एक समारोह के इतर कैफ ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह कोहली के लिए बड़ी चुनौती होगी। वह नया कप्तान है। बांग्लादेश की टीम अच्छा खेल रही है जैसा कि हमने हाल में पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला में देखा।’’ बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रहे एकमात्र टेस्ट के साथ कोहली भारत के पूर्णकालिक कप्तान के रूप में पदार्पण करेंगे।
कोहली ने हालांकि आस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट क्रिकेट से महेंद्र सिंह धोनी के अचानक संन्यास लेने के बाद श्रृंखला के अंतिम टेस्ट में टीम की अगुआई की थी।कैफ जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा आयोजित पुलिस पब्लिक क्रिकेट प्रीमियर लीग :पीपीसीपीएल: के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने यहां आए थे।