भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए.कोहली टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष पर हैं और वनडे रैंकिंग में भी चोटी पर रहे लेकिन टेस्ट रैंकिंग में कभी 10वें स्थान से ऊपर नहीं जा सके थे.विशाखापत्तनम टेस्ट में उन्होंने 167 और 81 रन बनाये जिससे वह पहली बार 800 अंक पार करके चौथे स्थान पर पहुंचे. वह 800 अंक पार करने वाले 11वें भारतीय बल्लेबाज बन गए.
कोहली को विशाखापत्तनम टेस्ट से 97 अंक मिले. वह दूसरे स्थान पर काबिज इंग्लैंड के जो रूट से 22 अंक पीछे हैं. मोहली टेस्ट में दमदार प्रदर्शन से वह रैंकिंग में और सुधार कर सकते हैं.मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेर पुजारा एक पायदान चढकर नौवे स्थान पर पहुंच गए.
इंग्लैंड के जानी बेयरस्टा चार पायदान चढकर 12वें और बेन स्टोक्स पांच पायदान चढकर 28वें स्थान पर पहुंच गए.आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पांच पायदान चढकर 21वें स्थान पर पहुंच गए जबकि रविंद्र जडेजा एक पायदान चढकर छठे स्थान पर है.