IPL में 2 सुपर ओवर तक चले मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई इंडियंस को हराया

आईपीएल इतिहास के तहत किंग्स इलेवन पंजाब ने दूसरे सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस को करारी मात दी है. इस मैच में दो-दो बार सुपर ओवर हुआ, उसके बाद मैच का नतीजा आया है. इससे पहले मुंबई इंडियंस ने ओर से मिले 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में 176-6 रनों का स्कोर बनाया. जिसकी वजह से मैच टाई हुआ.

रोमांचक मैच में पंजाब की टीम ने दूसरे सुपर ओवर में 12 रनों का लक्ष्य हासिल करके मुंबई को शिकस्त दी.मुंबई के टीम ने इस मैच में दूसरी बार हुई सुपर ओवर मुकाबले में पंजाब को 12 रनों का लक्ष्य दिया है. 6 रनों की पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने 5-1 का स्कोर बनाया और अब दूसरी बार सुपर ओवर में मैच का नतीजा तय होगा.

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने सुपर ओवर में 5-2 रनों का स्कोर बनाया. बुमराह को दो विकेट मिले.आईपीएल 13 में पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई ने सुपर ओवर के दौरान आरसीबी के सामने इस मैदान मैच गंवाया है.पंजाब के कप्तान के एल राहुल मुंबई के खिलाफ 77 रनों बेहतरीन पारी खेलकर इस मैच में बुमराह का तीसरा शिकार बने.

ग्लेन मैक्सवेल से इस सीजन उनका बल्ला रूठ गया है, जिसके तहत एम आई के सामने भी वह शून्य पर आउट हुए.आईपीएल 13 में उम्दा फॉर्म से गुजर रहे के एल राहुल ने इस मैच में 35 बॉल में अपने आईपीएल करियर की 21वीं और इस सीजन की 5वीं फिफ्टी पूरी की है. 12 गेंदों में 24 रन बनाने के बाद निकोलस पूरन जसप्रीत बुमराह का दूसरा शिकार बने.

मुंबई के राहुल चाहर ने क्रिस गेल को 24 रनों पर आउट कर के पंजाब को बड़ा झटका दिया है.पंजाब के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 11 रन पर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए.किंग्स इलेवन पंजाब के ओपनर्स ने छ्क्के-चौकों की बारिश करते हुए टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई है.

177 रनों के टारगेट का पीछे करते हुए किंग्स इलेवन ने अपनी पारी का आगाज कर दिया है. टीम के सलामी बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद.टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रनों का स्कोर बना लिया है. क्विंटन डीकॉक पंजाब के खिलाफ 53 रनों की लाजवाब पारी खेलने के बाद क्रिस जॉर्डन की गेंद पर कैच आउट हुए.

मुंबई इंडियंस के हरफनमौला हार्दिक पांड्या 8 रन पर मोहम्मद शमी का दूसरशानदार फॉर्म से गुजर क्विंटन डीकॉक ने इस मैच में अपने आईपीएल करियर की 14वीं और इस सीजन की चौथी फिफ्टी बेहतरीन तरीके से पूरी की.34 रनों की बहुमूल्य पारी खेलने के बाद एम आई के क्रुणाल पांड्या पंजाब के रवि बिश्नोई की गेंद पर आउट हुए.

इस मैच में एम आई की शुरुआत बेहद खराब रही है. टीम के बल्लेबाज ईशान किशन 7 रन पर आउट हुए.मुंबई के इन फॉर्म बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस मैच में मोहम्मद शमी की गेंद पर चलते बने.मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और युवा अर्शदीप सिंह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए.टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए एम आई की पारी की शुरुआत हो चुकी है. टीम के सलामी बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं- मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, नाथन कुल्टर नाइल, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट.

किंग्स इलेवन पंजाब : लोकेश राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, मुजीब उर रहमान, क्रिस जॉर्डन, मरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *