किंग्स इलेवन पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईएस बिंद्रा स्टेडियम में 15 रन से हरा दिया। 194 रनों का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 178 रन ही बना सकी। मनीष पांडेय 57 और शाकिब अल हसन 24 रन बनाकर नॉट आउट रहे।
कप्तान केन विलियमसन ने 54 रनों की पारी खेली। ये मोहाली में सनराइजर्स हैदराबाद की पहली हार है। इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 193 रन बनाए। क्रिस गेल ने शतकीय पारी खेली।
आईपीएल में गेल का यह छठा शतक और आईपीएल-11 का पहला शतक है। गेल ने 63 गेंदों पर 11 छक्कों और 1 चौके की मदद से 102 रन बनाए। उन्हें लगातार दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच अवार्ड मिला। हैदराबाद के ओपनर शिखर धवन पहले ओवर में ही बरिंदर सरन की गेंद पर चोटिल हो गए।
हाथ में लगी चोट के कारण वो 0 रन पर रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए।रिद्धिमान साहा ने 6, यूसुफ पठान 19 और दीपक हुड्डा ने 5 रन बनाए। पंजाब के मोहित शर्मा और एंड्रयू टाय ने 2-2 विकेट लिए।क्रिस गेल और करुण नायर ने तीसरे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की।
इससे पहले गेल ने केएल राहुल के साथ भी पहले विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की। करुण नायर 31, केएल राहुल 18, मयंक अग्रवाल 18 और एरॉन फिंच ने 14 रन बनाए। भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल और राशिद खान ने 1-1 विकेट लिए।
क्रिस गेल का यह टी-20 क्रिकेट में 21वां शतक है। साथ ही आईपीएल में ये उनका छठा शतक है। आईपीएल-11 में पहली बार किसी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। इससे पहले सभी 15 मुकाबलों में कप्तानों ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी।हैदराबाद ने टीम इलेवन में एक बदलाव करते हुए बिली स्टेनलेक की जगह क्रिस जॉर्डन को शामिल किया।