किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही रविचंद्रन अश्विन की टीम 12 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। केएल राहुल के 84 रनों की मदद से पंजाब ने 153 रन के टारगेट को चार विकेट पर 18.4 ओवर में हासिल कर लिया।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 152 रन बनाए। जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। पंजाब के ओपनर क्रिस गेल आज नहीं चले। वे 8 रन बनाकर 23 के स्कोर पर जोफ्रा आर्चर का शिकार बन गए।
उनके बाद 29 के स्कोर पर मयंक अग्रवाल भी 2 रन बनाकर बेन स्टोक्स की गेंद पर आउट हो गए। अग्रवाल के बाद आए करुण नायर ने केएल राहुल के साथ 50 रनों की साझेदारी की। नायर को 31 रन पर अनुरीत सिंह ने बोल्ड कर दिया।
अक्षर पटेल ने केवल 4 रन बनाए। मार्कस स्टोइनिस 23 रन बनाकर राहुल के साथ नॉट आउट रहे।राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर डी आर्सी शॉर्ट 2 और अजिंक्य रहाणे 5 रन बनाकर आउट हो गए। दोनों के बाद संजू सैमसन 28, बेन स्टोक्स 12 और कृष्णप्पा गौतम 5 रन बनाकर पवेलियम लौट गए।
पंजाब की तरफ से मुजीब उर रहमान में बेहतरीन बॉलिंग करते हुए 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया।पंजाब ने टीम में एक बदलाव करते हुए युवराज सिंह की जगह मनोज तिवारी को टीम में शामिल किया। वहीं, राजस्थान ने धवल कुलकर्णी की जगह अनुरीत सिंह को टीम में लिया।