आईपीएल 2020 के 38वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराया

आईपीएल 2020 के 38वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से धूल चटा दी है. पंजाब के लिए निकोलस पूरन ने 53 रनों की तेजतर्रार और अहम पारी खेली.इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मिले 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने 19 ओवर में 167-5 रनों का स्कोर बनाकर जीत का स्वाद चखा.

मालूम हो इस मुकाबले में दिल्ली की तरफ से शिखर धवन ने इतिहास रचते हुए दो लगातार शतक जड़ते हुए नाबाद 106 रनों की पारी खेली है. गब्बर आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने.दिल्ली की हार के बावजूद शिखर धवन को ऐतिहासिक शतकीय पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया है.

धवन ने इस मैच में 61 बॉल में 12 चौके और 3 छक्कों की सहायता से नाबाद 106 रन बनाए.दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस अहम मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने 5 विकेट से जीत हासिल की है. इसके साथ ही अब पंजाब की टीम अंक तालिका में पांचवे पायदान पर पहुंच गई है.किंग्स इलेवन के ग्लेन मैक्सवेल 32 रन बनाने के बाद कगिसो रबाडा का दूसरा शिकार बने.

28 बॉल में 53 रनों की तूफानी पारी खेलने के बाद निकोलस पूरन पंत के हाथों लपके गए.पंजाब को संकट से उभारते हुए निकोलस पूरन ने तेजतर्रार खेल दिखाना शुरू कर दिया है.छोटी सी तूफानी खेलने के बाद क्रिस गेल 12 गेंदों में 29 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए और वहीं मयंक अग्रवाल 5 रन पर रन आउट हुए.

पारी के पाचवें ओवर में यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल दिल्ली के तुषार देशपांडे पर धावा बोलते हुए 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से कुल 26 रन बटोरे.किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल 15 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर चलते बने.165 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की पारी शुरू हो चुकी है. टीम के ओपनर्स मैदान पर मौजूद.

शिखर धवन की 61 गेंदों में 106 रनों की नाबाद पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 164-5 रनों की चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया है.आईपीएल में लगातार दो शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं शिखर धवन. धवन ने 57 बॉल में यह तूफानी शतक पूरा किया है,तीन मैच के बाद वापसी कर रहे ऋषभ पंत 14 रन बनाकर चलते बने.

दिल्ली के कप्तान 14 रन बनाकर मुरुगन अश्विन की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे.शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए शिखर धवन ने इस मैच में 28 बॉल में अपने आईपीएल करियर का 40वां अर्धशतक पूरा किया है.

दिल्ली के ओपनर पृथ्वी शॉ की खराब फॉर्म का सिलसिला जारी है. इस मैच में भी वह 7 रन पर आउट हुए.टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की पारी शुरू हो चुकी है. टीम के सलामी बल्लेबाज मैदान पर मौजूद हैं.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं- दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, डेनियल सैम्स, कगिसो रबाडा और तुषार देशपांडे.

किंग्स इलवेन पंजाब : के एल राहुल (कप्तान),  मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लैन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, जिम्मी नीशाम, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन और रवि बिश्नोई.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *