इंग्लैंड के केविन पीटरसन अब दक्षिण अफ्रीकी टीम के जरिये इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। 2013-14 में एशेज खेलने के बाद ईसीबी से बर्खास्त हुए पीटरसन अब 38 साल के हो चुके हैं, इसके बावजूद उन्हें वापसी की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि पीटरसन का जन्म दक्षिण अफ्रीका में ही हुआ था। फिलहाल वे आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट्स की ओर से खेल रहे हैं।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के सवाल पर केपी ने कहा- ‘हां, यह मेरे दिमाग में है। अगर यह होता है तो यह होगा, अगर यह नहीं होता है तो यह नहीं होगा। निश्चित रूप से मैं काफी लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेला हूं। यदि सवाल है कि क्या मुझे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की कमी खलती है?
क्या मुझे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बल्लेबाजी की कमी खलती है? तो हां, मुझे बहुत कमी खलती है इसलिये आप कुछ नहीं कह सकते। केपी ने कहा- ‘दक्षिण अफ्रीका के लिये खेलने की योग्यता अब भी एक साल दूर है। इसलिये हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा लेकिन यह निश्चित रूप से एक विकल्प है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड से बुलावा भी निश्चित रूप से एक विकल्प है।
पीटरसन को यदि दक्षिण अफ्रीका टीम में जगह मिलती है तो वे दो देशों की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शुमार हो जाएंगे। उनसे पहले बिली विडविंटर, इयोन मोर्गन (आयरलैंड और इंग्लैंड), कैपलर वैसेल्स (ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका), ल्यूक रोंची (न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया), इफ्तिखार अली खान पटौदी (इंग्लैंड और भारत) भी ऐसा कर चुके हैं।