Ab Bolega India!

न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश से जीता पहला टी20 मैच

कप्तान केन विलियम्सन की नाबाद 73 रन की पारी से न्यूजीलैंड ने आज यहां पहले ट्वेंटी20 क्रिकेट मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में शुरूआती बढ़त बनायी। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महमुदुल्लाह के 52 रन की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 141 रन बनाये।

इसके जवाब में न्यूजीलैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 11वें ओवर के शुरू में उसका स्कोर चार विकेट पर 62 रन था। विलियमसन ने यहीं से जिम्मेदारी संभाली तथा कोलिन डि ग्रैंडहोम (नाबाद 41) ने उनका अच्छा साथ दिया। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 81 रन की अटूट साझेदारी की जिससे न्यूजीलैंड 18 ओवर में चार विकेट पर 143 रन बनाने में सफल रहा। 

मैन ऑफ द मैच विलियमसन ने अपनी पारी में 55 गेंदें खेली तथा पांच चौके और दो छक्के लगाये। ग्रैंडहोम की 22 गेंद की पारी में तीन चौके और इतने ही छक्के शामिल हैं। इससे पहले बांग्लादेश की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही और उसकी आधी टीम 67 रन तक पवेलियन लौट गयी। 

महमुदुल्ला ने हालांकि टीम को कम स्कोर पर आउट होने से बचाया। उन्होंने 47 गेंदें खेली तथा तीन चौके और तीन छक्के लगाये। उनके बाद दूसरा बड़ा स्कोर मोसादेक हुसैन (20) का रहा। न्यूजीलैंड की तरफ से लौकी फर्गुसन ने 32 रन देकर तीन और बेन व्हीलर ने 22 रन देकर दो विकेट लिये।

Exit mobile version