केन विलियमसन दुनिया के नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं। विलियमसन का इस साल टेस्ट क्रिकेट में औसत 90.15 रहा जो सर्वश्रेष्ठ था जबकि दूसरे स्थान पर रहे ऑस्ट्रेलिया के एडम वोजेस का औसत 76.83 रहा। यह कारनामा उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में 108 रन की नाबाद पारी खेलकर किया। विलियमसन ने एक कैलेंडर वर्ष में 1172 टेस्ट रन का न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड बनाया। इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह 2633 रन बना चुके हैं।
न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट शतक बनाने वालों की सूची में वह रोस टेलर के साथ दूसरे स्थान पर है। केन विलियम्सन ने टेस्ट मैचों में 13 शतक पूरे कर लिये हैं। न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड मार्टिन क्रो के नाम हैं, जिन्होंने 17 शतक लगाए हैं। साल 2015 केन विलियम्सन के लिए बेहद कामयाब रहा है। उन्होंने इस साल 90.15 की औसत से 1172 रन बनाए जिनमें 5 शतक शामिल हैं। उनकी बराबरी पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ हैं जिन्होंने भी 5 शतक लगाये हैं।
केन विलियमसन के शतक की मदद से न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दूसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में 5 विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज जीत ली। विलियमसन का यह 13वां और इस साल का 5वां टेस्ट शतक था। जीत के लिये 189 रन के लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड को आज चौथे दिन 47 रन की जरूरत थी। बी जे वाटलिंग ने विजयी रन लिया लेकिन जीत के सूत्रधार विलियमसन रहे। वह 108 रन बनाकर नाबाद रहे।