वेस्टइंडीज दौरे के लिए पाकिस्तानी टीम में कामरान अकमल और अहमद शहजाद की वापसी

पाकिस्तान चयन समिति ने अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल और सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी श्रृंखला के लिए टीम में वापस बुला लिया है। पाकिस्तान इसी महीने वेस्टइंडीज दौरे पर तीन अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय और दो अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेलेगा।

इसी वर्ष जनवरी तक पाकिस्तान की एकदिवसीय टीम के कप्तान रहे अजहर अली को टीम से बाहर रखा गया है और तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को टी-20 मैचों से आराम दिया गया है।बांग्लादेश की मेजबानी में 2014 में हुए आईसीसी वर्ल्ड टी-20 में अकमल पाकिस्तान के लिए आखिरी बार खेले थे। अकमल ने घरेलू क्रिकेट में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर राष्ट्रीय टीम में वापसी की है।

अकमल ने हाल ही में संपन्न हुए पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में सर्वाधिक 353 रन बनाए।वहीं शहजाद को आईसीसी वर्ल्ड टी-20 (2016) के बाद अनुशासन भंग करने के आरोप में टीम से बाहर कर दिया गया था। शहजाद ने भी घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर राष्ट्रीय टीम में वापसी की।

शहजाद को वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम एकादश में भी जगह मिल सकती है, क्योंकि पीएसएल में कथित भ्रष्टाचार के आरोप में शरजील खान को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने निलंबित कर दिया है।चयनकर्ताओं ने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पांच खिलाड़ियों को पहली बार राष्ट्रीय टीम में शामिल होने का मौका दिया है।

इनमें बाएं हाथ के बल्लेबाज फखर जमां और लेग स्पिन गेंदबाज शदाब खान को एकदिवसीय और टी-20 दोनों टीमों में चुना गया है।एकदिवसीय टीम में पहली बार शामिल किए गए तीन अन्य खिलाड़ियों में आसिफ जाकिर, बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज मोहम्मद असगर और हरफनमौला खिलाड़ी फहीम अशरफ शामिल हैं।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *