दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डर रहे जोंटी रोड्स ने भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच के पद के लिए आवेदन किया है। रोड्स ने इससे पहले किसी भी नेशनल टीम के साथ काम नहीं किया है।
हालांकि वे मुंबई इंडियंस को कोचिंग देते आ रहे हैं।फिलहाल आर श्रीधर भारतीय टीम के फील्डिंग कोच हैं। उनका अनुबंध खत्म होने वाला था, जिसे वर्ल्ड कप के बाद 45 दिन के लिए आगे बढ़ा दिया गया है।
बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा रोड्स किसी अंतरराष्ट्रीय टीम के कोच नहीं रहे हैं। लेकिन अगर आपने किसी नेशनल टीम के साथ काम नहीं किया है तो आईपीएल का अनुभव भी काम आ सकता है।