जासन होल्डर को विकेटकीपर दिनेश रामदीन की जगह अगले महीने होने वाले श्रीलंका दौरे के लिये टीम का कप्तान बनाया गया है। टीम के वनडे कप्तान होल्डर को सर्वसम्मति से टेस्ट कप्तान चुना गया चूंकि रामदीन को टेस्ट कप्तान बनाये जाने के 15 महीने बाद ही पद से हटा दिया गया था।
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया कि होल्डर की नियुक्ति का सुझाव चयन समिति ने दिया था जिसे निदेशकों ने टेलीकांफ्रेंस पर हुई बैठक के जरिये स्वीकार कर लिया ।सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट 14 अक्तूबर से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में उपकप्तान होंगे ।
टीम :
जासन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रेथवेट, देवेंद्र बिशू, जर्मेइन ब्लैकवुड, कालरेस ब्रेथवेट, डेरेन ब्रावो, राजिंद्र चंद्रिका, शेन डोरिच, शेनोन गैब्रियल, शाइ होप, दिनेश रामदीन, केमार रोच, मलरेन सैमुअल्स, जेरोम टेलर, जोमेल वारिकन ।