जेम्स एंडरसन चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉटिंघम में होने वाले चौथे एशेज टेस्ट मैच से बाहर हो गए। एंडरसन को तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन पसली में चोट के कारण मैदान से बाहर हो गए थे, लेकिन तब तक इस मैच पर घरेलू टीम की पकड़ मजबूत हो चुकी थी। चौथा टेस्ट मैच 6 से 10 अगस्त तक खेला जाना है।
एंडरसन को दूसरे दिन अपने नौवें ओवर को अधूरा छोड़कर मैदान के बाहर जाना पड़ा था। वे साइड स्ट्रेन की वजह से मैच से बाहर हो गए। वे पसली के दर्द से पीडि़त नजर आ रहे थे। गुरुवार रात को उनकी चोट के स्कैन करवाए गए। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शुक्रवार को यह घोषणा कर दी कि एंडरसन तीसरे टेस्ट के शेष बचे खेल में और नॉटिंघम में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे।