तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने प्रतिमा सिंह से की मंगनी

Ishant-Sharma1

भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने बास्केटबाल खिलाड़ी प्रतिमा सिंह से सगाई कर ली है. उन्होंने प्रतिमा सिंह को एक सेरेमनी के दौरान रिंग पहनाई. रविवार को ईशांत और प्रतिमा की बेहद सादगी और पारिवारिक माहौल में सगाई की रस्म अदा की गई. प्रतिमा की पूरी फैमेली स्पोर्ट्‍स से जुड़ी हुई है. ईशांत शर्मा फिलहाल टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन 9 जुलाई से 22 अगस्त तक वेस्टइंडीज दौरे पर वे टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे.

इशांत की मंगेतर प्रतिमा सिंह भी एक खिलाड़ी हैं. प्रतिमा सिंह भारतीय बास्केटबॉल टीम की सदस्य हैं. सगाई के शुभ मौके पर प्रतिमा सिंह की तरफ से भारतीय महिला बास्केटबॉल टीम की कुछ खिलाड़ी भी मौजूद थीं. प्रतिमा का जन्म बनारस में हुआ. प्रतिमा सिंह कुल पांच बहनें हैं और सभी बास्केटबॉल खेलती हैं. इन्हें ‘सिंह सिस्टर्स’ के नाम से जाना जाता है.

प्रतिमा की बड़ी बहन प्रियंका सिंह राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी रही हैं. जबकि दूसरी दिव्या सिंह कई वर्षों तक भारतीय महिला बास्केटबॉल टीम की कप्तान रही हैं और इस समय भारतीय जूनियर टीम की प्रशिक्षक हैं. इसके अलावा प्रशांति सिंह और आकांक्षा सिंह भी अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं.

ईशांत शर्मा की सगाई की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया. भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने उन्हें बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘ईशांत, तुम दोनों को बधाई. क्लब में तुम्हारा स्वागत है लेकिन आज के दिन तो बाल कटवा लेता भाई.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *