Ab Bolega India!

इरफान पठान ने किया टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर खुलासा

क्रिकेटर इरफान पठान की तरक्की से टीम इंडिया के कई प्लेयर्स जलते थे। इसका खुलासा खुद इरफान ने हाल ही में एक इवेंट में किया। उन्होंने कहा कि जब उन्हें नंबर 3 पर बैटिंग के लिए भेजा जाता था तो कुछ खिलाड़ियों को ये पसंद नहीं आया। एक बार एक ने चिल्लाते हुए ये भी कहा था कि मुझे भेजो।

गौरतलब है कि इरफान की गिनती कभी टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर्स में होती थी। बतौर बॉलर टीम में एंट्री करने के बाद उन्होंने जल्द ही खुद को मैच विनर के तौर पर स्थापित कर लिया था। इरफान पठान ने कहा कि सचिन तेंडुलकर हमेशा नेट्स पर उनकी तारीफ करते थे। सचिन पाजी कहते थे मैंने कभी तुम्हारे जैसा स्विंग बॉलर नहीं देखा।

वहीं इरफान ने वीवीएस लक्ष्मण के लिए कहा कि वो जब भी नेट्स पर मेरा सामना करते थे तो सोचते थे कि कैसे उनके घुटने बचे रहें। इरफान पठान ने कहा मुझे बैटिंग में तब प्रमोट किया गया था जब मैंने टीम में खुद को स्थापित कर लिया था। वहीं, हार्दिक पंड्या को उम्मीद से काफी पहले प्रमोशन मिल गया।

हालांकि, हार्दिक के लिए सब ठीक रहेगा, यदि उन्हें कप्तान और कोच का सपोर्ट मिलता रहा।पठान ने ये भी कहा कि उनके केस में ऐसा नहीं हुआ था। काफी समय बाद टीम मैनेजमेंट और कोच ग्रेग चैपल ने उन्हें प्रमोट करने के बारे में सोचा था। तब मेरे पास कई सालों का अनुभव था।

पहले इरफान पठान और अब हार्दिक पंड्या की तुलना भारत के दिग्गज ऑलराउंडर रहे कपिल देव से हो रही है। इस पर इरफान ने कहा कि कपिल देव तो कपिल देव ही हैं। उनके जैसा दूसरा कोई और नहीं हो सकता। मैंने हमेशा कहा है कि मैं एक ऐसा बॉलर था जो बैटिंग भी कर सकता था। ये प्रेशर हैंडल करने का मेरा तरीका था।

Exit mobile version