एकमात्र टेस्ट में आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की पूरी टीम हुई 85 रन पर ऑलआउट

इंग्लैंड टीम आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के पहले दिन 85 रन पर ढेर हो गई। वो भी उसी मैदान लॉर्ड्स पर, जहां वनडे में चैम्पियन बनी थी। यह आयरलैंड के खिलाफ किसी टीम का टेस्ट में सबसे छोटा स्कोर भी रहा।

जवाब में आयरलैंड ने 207 रन बनाकर पहली पारी में 122 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली। उसकी ओर से बलब्रायन ने 55 रन की पारी खेली। जबकि स्टर्लिंग ने 36 और केबिन ओब्रायन ने नाबाद 28 रन बनाए।

आयरलैंड के 37 साल के तेज गेंदबाज टिम मुर्ता ने 5 विकेट लिए। वे टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले आयरलैंड के पहले गेंदबाज बने। आयरलैंड को पिछले साल ही टेस्ट टीम का दर्जा मिला था। यह उसका भी सिर्फ तीसरा ही टेस्ट मैच है।

इंग्लैंड ने घरेलू मैदान पर 1997 के बाद सबसे छोटा स्कोर बनाया। तब टीम लॉर्ड्स पर ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 77 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इंग्लैंड की पारी के तीसरे ओवर से विकेट गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह 24वें ओवर में तब जाकर रुका, जब टीम ऑलआउट हो गई।

इंग्लैंड के सिर्फ तीन बल्लेबाज दहाई की संख्या तक पहुंच सके। जो डेनली ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए।इंग्लैंड की टीम 23.4 ओवर में ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड ने 1938 से लेकर 2016 तक कभी भी टेस्ट क्रिकेट मैच के एक सेशन में पूरे 10 विकेट नहीं गंवाए है।

लेकिन 2016 के बाद टीम ने 34 टेस्ट खेले और चार बार एक ही सेशन में ऑलआउट हो गई। टीम पिछले 16 महीने में तीसरी बार एक ही सेशन में ऑलआउट हुई। यह इंग्लैंड का उसके टेस्ट इतिहास में पांचवां सबसे छोटा स्कोर है।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *