IPL टीम दिल्ली कैपिटल्स ने बनाया ऋषभ पंत को कप्तान

टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को IPL टीम दिल्ली कैपिटल्स ने अपना कप्तान बनाया है. दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान श्रेयर अय्यर IPL 2021 से बाहर हो गए हैं, जिसके बाद ऋषभ पंत को ये बड़ी जिम्मेदारी मिली है.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, अजिंक्य रहाणे और रविचंद्रन अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ी होने के बावजूद ऋषभ पंत को कप्तान बनाया गया है. स्टीव स्मिथ, अजिंक्य रहाणे और रविचंद्रन अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ियों को कप्तानी नहीं मिलने के बाद ट्विटर पर ट्रोल किया जा रहा है.

फैंस इन्हें लेकर मजेदार मीम्स बना रहे हैं.बता दें कि श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद लगातार ये अनुमान लगाए जा रहे थे कि दिल्ली की कप्तानी अब कौन करेगा. कुछ दिग्गजों का मानना था कि स्टीव स्मिथ या फिर रविचंद्रन अश्विन को कप्तान बनाया जा सकता है.

जबकि कुछ का कहना था कि अजिंक्य रहाणे भी दिल्ली की कप्तानी कर सकते हैं, लेकिन अंत में पंत को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया. पंत पिछले काफी समय से दिल्ली की टीम से जुड़े हैं और आने वाले समय में वे भारत का भविष्य हैं, ऐसे में दिल्ली की मैनेजमेंट ने ये एक अच्छा फैसला लिया है.

आईपीएल 2021 के पहले मुकाबले में 9 अप्रैल को पिछले बार की विजेता मुंबई इंडियंस और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें भिड़ेंगी. इसके बाद दूसरे मैच में 10 अप्रैल को सीएसके और दिल्ली की टीमें आमने-सामने होंगी.

बता दें कि पिछले साल कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते आईपीएल को यूएई में आयोजित किया गया था. लेकिन इस साल आईपीएल एक बार फिर से भारत में आयोजित हो रहा है.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *