Ab Bolega India!

रायल चेलैंजर्स बेंगलुरु ने किंग्स इलेवन पंजाब को हराया

Royal-Challengers-Bangalore

रायल चेलैंजर्स बेंगलुरु ने वर्षा बाधित मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 82 रन से रन से हराकर IPL-9 के प्लेआफ में पहुंचने की अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है.करिश्माई बल्लेबाजी कर रहे सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (113) के 12 चौकों और आठ छक्कों की बरसात में किंग्स इलेवन पंजाब बुधवार को डूब गया और रायल चेलैंजर्स बेंगलुरु ने वर्षा बाधित यह मुकाबला डकवर्थ लुइस नियम के तहत 82 रन से रन से जीतकर आईपीएल नौ के प्लेआफ में पहुंचने की अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है.

बेंगलुरु की टीम की यहह 13 मैचों में सातवीं जीत है और वह 14 अंकों और बेहतर नेट रन रेट के कारण दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है. बेंगलुरु की इस जीत का श्रेय उसके कप्तान विराट की विराट पारी को गया जो अपने तूफानी 113 रन की बदौलत मैन आफ द मैच पुरस्कार ले उड़े.विराट ने मा 50 गेंदो में 12 चौकौ और आठ छक्कों की मदद से 113 रन ठोके जिसके बदौलत बेंगलुरु ने निर्धारित 15 ओवर में तीन विकेट पर 211 रन का विशाल स्कोर बना दिया. मैच वर्षा के कारण दो घंटे देरी से शुरु हुआ और ओवरों की संख्या घटाकर 15 कर दी गयी.  मैच 10 बजे शुरु हुआ और उसके बाद विराट ने चौकों-छक्कों की बरसात कर दी.

असंभव लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम इस विशाल स्कोर के दबाव में दम तोड़ गयी. पंजाब ने 14 ओवर में नौ विकेट पर 120 रन बनाए थे कि फिर वर्षा आने के कारण खेल रोक देना पड़ा. इसके बाद अंपायरों ने मैच समाप्त कर दिया. बेंगलुरु ने इस तरह यह मैच डकवर्थ लुइस नियम के तहत मैच 82 रन से जीता.विराट ने अपने र्किाडतोड़ पारी से आईपीएल के इतिहास में कई नये रिकार्ड स्थापित कर दिये. विराट का इस आईपीएल में यह चौथा शतक था,उन्होंने टूर्नामेंट में अपने रनों की संख्या 865 पहुंचा दी और साथ ही आईपीएल इतिहास में 4000 रन पूरे करने वाले वह पहले बल्लेबाज बने गये.

विराट की शतकीय पारी (113) और तूफानी ओपनर क्रिस गेल (73) के के दम पर बेंगलुरु ने पंजाब के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी और पंजाब के खिलाफ 15 ओवर में तीन विकेट पर 211 रन बनाये.विराट ने तूफानी अंदाज में खेलते हुये 50 गेंदों 12 चौके और आठ छक्के उड़ाये. गेल ने भी अपने चिर परिचित अंदाज में 32 गेंदों में चार चौकों और आठ छक्के उड़ाते हुये 73 रनों की उम्दा पारी खेली. विराट का आईपीएल के इस सा में यह चौथा शतक है जबकि गेल का इस सा का पहला अर्धशतक है.

दोनों ने मिलकर 11 ओवर में 147 रन की ओपनिंग साझेदारी की. गेल को अक्षर पटेल ने 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर डेविड मिलर के हाथों कैच कराया. इसके बाद उतरे एबी डीविलियर्स कुछ कमाल नहीं कर सके और शून्य के स्कोर पर काइल एबॉट का शिकार बने. संदीप शर्मा ने विराट को 14वें ओवर की अंतिम गेंद पर डेविड मिलर के हाथों कैच कराया लेकिन तब तक टीम का स्कोर 199 पहुंच चुका था.

लोकेश राहुल ने छह गेंदों पर तीन चौके लगाते हुये नाबाद 16 रन बनाये जबकि शेन वॉटसन एक रन बनाकर नाबाद रहे. टीम को अतिरिक्त आठ रन भी मिले. संदीप ने तीन ओवर में 29 रन देकर एक विकेट, एबॉट ने 48 रन देकर एक विकेट और अक्षर ने 46 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया.

पंजाब की टीम विशाल लक्ष्य के सामने मुकाबले में खड़ी नहीं हो पायी और लगातार विकेट गंवाती रही. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 25 रन देकर चार विकेट झटके जबकि श्रीनाथ अरविंद ने 18 रन पर दो विकेट और शेन वाटसन ने सात रन पर दो विकेट लिये.पंजाब की तरफ से रिद्विमान साहा ने सर्वाधिक 24 रन और गुरकीरत सिंह मान ने 18 रन बनाए. पंजाब को 13 मैचों में नौंवीं हार का सामना करना पड़ा.

Exit mobile version