कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 22 रन से हराया

Kolkata-Knight-Riders

कोलकाता नाइटराइडर्स ने ईडन गार्डन्स पर सनराइजर्स हैदराबाद को 22 रन से हराकर आईपीएल नौ के प्लेआफ में प्रवेश किया। टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिये उतरे केकेआर का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 57 रन था जिसके बाद पठान (34 गेंदों पर 52 रन) और पांडे (30 गेंदों पर 48 रन) ने चौथे विकेट के लिये 87 रन की साझेदारी की।

एक समय लग रहा था कि केकेआर 200 रन के करीब पहुंचने में सफल रहेगा लेकिन सनराइजर्स के गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की और आखिरी पांच ओवरों में केवल 30 रन दिये, जिससे केकेआर आखिर में छह विकेट पर 171 रन तक ही पहुंच पाया। लेकिन स्पिनरों की मददगार पिच पर सनराइजर्स के लिये यह स्कोर भी पहाड़ जैसा बन गया। 

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (30 गेंदों पर 51 रन) ने शुरू में अपनी तरफ से पूरे प्रयास किये लेकिन उनके आउट होने के बाद नियमित अंतराल में विकेट गिरे और सनराइजर्स आखिर में आठ विकेट पर 149 रन तक ही पहुंच पाया। नारायण ने 26 रन देकर तीन विकेट लिये।

कुलदीप यादव ने दो जबकि शाकिब अल हसन और अंकित राजपूत ने एक-एक विकेट हासिल किया। इस जीत से केकेआर ने 16 अंकों के साथ लीग चरण का अपना अभियान समाप्त किया। उसकी जीत से मुंबई इंडियन्स की अगर मगर के जरिये प्लेआफ में पहुंचने की उम्मीदों पर भी विराम लग गया। सनराइजर्स पहले ही प्लेआफ में जगह सुरक्षित कर चुका था।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *